Friday, August 31, 2007

रामू की शोले के ‘जय’ : प्रशांत राज

समय ताम्रकर

Prashant Raj

रामगोपाल वर्मा ने फिल्म ‘रामगोपाल वर्मा की आग’ के लिए स्थापित कलाकारों को लिया है, सिवाय एक भूमिका के। उन्होंने ‘शोले’ में अमिताभ द्वारा निभाए गए रोल के लिए प्रशांत राज को चुना है। इस भूमिका के लिए पहले मोहित अहलावत चुने गए थे, लेकिन बाद में प्रशांत राज आ गए। प्रशांत को लिए जाने पर कई लोगों को आश्चर्य हुआ, क्योंकि सभी को उम्मीद थी कि अमिताभ वाली भूमिका के लिए किसी सशक्त अभिनेता को चुना जाएगा।

कौन हैं प्रशांत राज?
प्रशांत दिल्ली के रहने वाले हैं। उनकी मम्मी चित्रकार हैं और ‍डैड एक कंपनी में सीईओ हैं। प्रशांत राज शानदार शख्सियत के मालिक हैं। उन्होंने कई प्रतियोगिताएँ भी जीती हैं। इस कारण उन्हें मॉडलिंग के क्षेत्र में तत्काल प्रवेश मिल गया। मॉडलिंग करते समय फिल्मों में उनकी रुचि नहीं थी। उनके पास तीन फिल्मों के प्रस्ताव आए, लेकिन प्रशांत ने उन्हें ठुकरा दिया। अलबत्ता एक टीवी धारावाहिक के होस्ट जरूर बने।

कैसे मिली ‘रामगोपाल वर्मा की आग’?
एक दिन प्रशांत को रामू के ऑफिस से फोन आया और उन्हें मिलने को बुलाया गया। प्रशांत वहाँ पहुँचे, किंतु रामू से उनकी मुलाकात नहीं हो पाई। वे अपने फोटोग्राफ वहीं छोड़ आए। अगले दिन उन्हें फिर बुलाया गया और रामगोपाल ने थोड़ी-बहुत पूछताछ के बाद प्रशांत से अभिनय करवाया। अगले दिन फिर उनका स्क्रीन टेस्ट लिया और अंत में रामू ने जय की भूमिका के लिए प्रशांत को चुन लिया।

दिग्गज कलाकारों के बीच प्रशांत
इस फिल्म में प्रशांत को अमिताभ, मोहनलाल, अजय देवगन और सुष्मिता जैसे कलाकारों के बीच काम करना था। वे ‍फिल्म में एकमात्र नए कलाकार थे। प्रशांत के मुताबिक उन्हें कभी भी ऐसा नहीं लगा कि वे नए कलाकार हैं। सभी ने उन्हें सहयोग दिया। सुष्मिता सेन उनकी पसंदीदा नायिका हैं और उनके नायक बनकर वे बेहद खुश हैं। अमिताभ और अजय से उन्होंने अभिनय की बारीकियाँ सीखीं।

क्या है भूमिका?

Prashant Raj

प्रशांत राज रामू की फिल्म में वही भूमिका अभिनीत कर रहे हैं, जो अमिताभ ने ‘शोले’ में निभाई थी, लेकिन इसमें थोड़ा परिवर्तन किया गया है। इसमें जय के बदले उनका नाम राज है। जय की तुलना में राज कम उम्र का है, यानी हीरू और जय के बीच ज्यादा उम्र का फासला है। वह अंतर्मुखी इनसान है और बेहद कम बोलता है। वह मन ही मन दुर्गा (सुष्मिता सेन) से जो कि एक विधवा है, प्रेम करता है।

जय से राज की तुलना
प्रशांत द्वारा निभाए गए चरित्र की तुलना जय से होगी। अमिताभ ने जो चरित्र निभाया था, उसने ऐतिहासिक सफलता हासिल की है। जय का चरित्र आज भी लोगों को अच्छी तरह याद है। अमिताभ एक महान कलाकार हैं। प्रशांत और उनकी तुलना नहीं की जा सकती।

 

(साभार - वेवदुनियाँ)

Wednesday, August 29, 2007

राइट ऑर राँग - UPCOMING

 

Sunny

        सनी देओल द्वारा अभिनीत और सुभाष घई द्वारा प्रस्तुत फिल्म ‘राइट ऑर राँग’ की शूटिंग शुरू होने जा रही है। इस फिल्म के निर्माता कृष्ण चौधरी और नीरज पाठक है। फिल्म के कलाकारों का चयन कर लिया गया है।
इसमें सनी के अलावा इरफान खान, कोंकणा सेन शर्मा, ईशा कोप्पिकर, किरण खेर और आर्यन वैद्य भी नजर आएँगे। फिल्म का लेखन और निर्देशन नीरज पाठक करेंगे। संगीत मोंटी शर्मा देंगे। मोंटी ‘सांवरिया’ में भी संगीत दे रहे हैं। 1 सितंबर से शूटिंग आरंभ होने वाली है। इस फिल्म को मुंबई और गोवा में फिल्माया जाएगा।

 

पहचान-पर्ची: boLLYWOOD MOVIE, bollywood news

Monday, August 27, 2007

अमिताभ की एक आँख नीली, दूसरी आँख भूरी

 

Amitabh

         रामगोपाल वर्मा ने ‘शोले’ से अपनी फिल्म ‘रामगोपाल वर्मा की आग’ को अलग दिखाने के लिए कुछ परिवर्तन किए हैं। गब्बर के किरदार में उन्होंने अमिताभ को लिया है और नाम दिया है बब्बन। इस बब्बन की एक खास बात है। इसकी दायीं आँख नीली और बायीं आँख भूरी है। अब ये मत सोचिए कि ऐसा कैसे हो सकता है। बब्बन को खूँखार दिखाना था, इसलिए रामू ने ऐसा कर दिया।

             इस गेटअप के लिए सबसे ज्यादा मेहनत करनी पड़ी अमिताभ को। अमिताभ के लिए डॉक्टर ने विशेष सॉफ्ट लेंस बनाए। अमिताभ ने कई बार इसका ट्रायल लिया और डॉक्टर की सहायता से बार-बार लेंस लगाकर देखे।
अमिताभ को जब भी ‍शूटिंग के लिए जाना होता तो वे डॉक्टर के क्लिनिक पहुँचकर लेंस लगवाते और फिर सेट पर पहुँचते। हालाँकि इस उम्र में यह सब करना कष्टदायी होता है, लेकिन अमिताभ जो ठान लेते हैं वे करके ही मानते हैं।

 

पहचान-पर्ची: bollyWOOD MOVIE, bollywood news

आग - रामगोपाल वर्मा की

- समय ताम्रकर

निर्माता : रामगोपाल वर्मा
निर्देशक : रामगोपाल वर्मा
कलाकार : अमिताभ बच्चन, मोहनलाल, सुष्मिता सेन, अजय देवगन, निशा कोठारी, प्रशांत राज

Amitabh

 

    ‘रामगोपाल वर्मा की शोले’ का नाम अब बदलकर ‘रामगोपाल वर्मा की आग’ कर दिया गया है। ‘शोले’ को आधार बनाकर रामगोपाल वर्मा ने इस फिल्म का निर्माण किया है। दूसरे शब्दों में कहा जाए तो रामू ने ‘शोले’ का शहरीकरण कर दिया है। फिल्म की कहानी बब्बन (अमिताभ बच्चन) और इंसपेक्टर नरसिम्हा (मोहनलाल) के इर्दगिर्द घूमती है।


     बब्बन बहुत ही खूँखार व्यक्ति है। उसे अपने शिकार को मारना बेहद पसंद है। उसे चुनौती देने वाले लोग बेहद भाते हैं। क्योंकि उन लोगों को मौत के घाट उतारने का आनंद ही कुछ और है।

NARAD:Hindi Blog Aggregator


      इंसपेक्टर नरसिम्हा अपने कर्तव्य का पूरे मन से पालन करते हैं। बब्बन को पकड़ना उनका मुख्य उद्देश्य है। इस काम में वे मदद लेते हैं राज रानाडे (प्रशांत राज) और हीरेन्द्र चव्हाण (अजय देवगन) की।

Nisha Kothari

 

           लातूर में रहने वाले इन दोनों युवकों के बीच गहरी दोस्ती है। बेरोजगार होने की वजह से वे काम की तलाश में मुंबई आते हैं। दोनों साहसी और शक्तिशाली है।
घुँघरू (निशा कोठारी) और दुर्गा देवी (सुष्मिता सेन) फिल्म में दो नायिकाएँ हैं। घुँघरू ‘लैला’ नामक रिक्शा चलाती है और हरदम ऐसे रहती है जैसे कि वह लड़का हो। दुर्गा एक नर्स है। जिंदगी ने उसके साथ क्रूर मजाक किया है, इसलिए वह बिलकुल खामोश है।
कहा जाता है कि बब्बन को किसी ने नहीं देखा है। जिसने देखा वह इस दुनिया में नहीं रहा। इंसपेक्टर नरसिम्हा को पूरा विश्वास है कि वह बब्बन को खत्म करेगा। आगे क्या होगा देखिए ‘रामगोपाल वर्मा की आग’ में।

 

पहचान-पर्ची: bolLYWOOD MOVIE, bollywood news

सलमान-जमानत ??

 

सलमान की जमानत याचिका पर जोधपुर हाईकोर्ट में सुनवाई बुधवार को होगी। सोमवार को सलमान के मामले की सुनवाई करने वाले दोनों जज छुट्टी पर हैं। साथ ही सलमान की याचिका आज लिस्ट में भी नहीं थी। सुनवाई टलने से सलमान का कुछ और दिन जेल में रहना तय हो गया है। सल्लू इन दिनों जोधपुर जेल की बैरक नंबर-1 में है। आज उनकी याचिका पर सुनवाई को देखते हुए उनके परिवार वाले कल से ही जोधपुर में जुट आगे पढिए....

Saturday, August 25, 2007

हे बेबी : बैड से डैड बनने का सफर

समय ताम्रकर

निर्माता : साजिद नाडियाडवाला
निर्देशक : साजिद खान
संगीत : शंकर-अहसान-लॉय
कलाकार : अक्षय कुमार, विद्या बालन, रितेश देशमुख, फरदीन खान
रेटिंग : 2/5

Hey Baby

         साजिद खान ने अपने कार्यक्रमों के जरिये फिल्म और उससे जुड़े लोगों का खूब मजाक उड़ाया है। अब खुद साजिद खान ‘हे बेबी’ लेकर आलोचकों के निशाने पर हैं।
‘हे बेबी’ नाम सुनकर ‍और फिल्म के प्रोमो देखकर यह भ्रम होता है कि इस फिल्म में लड़कियों के पीछे भागने वाले मनचले युवकों की कहानी है, लेकिन फिल्म का केन्द्रीय पात्र एक छोटी-सी बच्ची है।
अक्षय, फरदीन और रितेश सिडनी में रहने वाले तीन युवक हैं। इश्क, मोहब्बत और प्यार की बातें इनके लिए बेकार की बातें हैं। मौज-मस्ती करना इनका उद्देश्य है। लड़कियाँ पटाना इनके बाएँ हाथ का खेल है। एक दिन उनके घर के दरवाजे पर उन्हें एक छोटी-सी बालिका मिलती है। वे उसे अपने साथ रख लेते हैं। ये मत पूछिए कि वे पुलिस के पास क्यों नहीं जाते?
उन्हें लगता है कि यह बालिका उनमें से ही किसी एक की बेटी है। जिन लड़कियों के साथ वे सोए हैं, उसकी लिस्ट बनाने वे बैठते हैं तो संख्या सैकड़ों तक पहुँच जाती है। वे तकरीबन हर लड़की से जाकर पूछते हैं कि कहीं वह उनकी बेटी की माँ तो नहीं है।
जब माँ का पता नहीं चलता तो इस बच्ची से वे छुटकारा पाने की सोचते हैं। वे उसे चर्च के बाहर छोड़ देते हैं, पर कहीं न कहीं उन्हें इस बच्ची से मोह हो जाता है। वे उसे वापस ले आते हैं। तीनों बैड बॉय से डैड बन जाते हैं और उसका पालन-पोषण करने लगते हैं।
कहानी में नया मोड़ तब आ जाता है जब बच्ची की माँ उसे वापस ले जाती है। वह तीनों में से एक की गर्लफ्रेंड रहती है। फिर शुरू होती है कोशिशें अपनी प्रेमिका का दिल जीतने की और बेटी को वापस लाने की।

Hey Baby

        फिल्म की शुरूआत में कुछ फूहड़ दृश्य और अश्लील संवाद हैं, लेकिन इसके बाद फिल्म अपना ट्रैक बदलती रहती है। कभी भावना प्रधान हो जाती है, तो कभी हास्य प्रधान।
निर्देशक साजिद खान ने चरित्र स्थापना के लिए ज्यादा समय नहीं लिया। फिल्म की शुरूआत एक गाने से होती है और उस गाने को देखकर ही तीनों नायकों के चरि‍त्र का अंदाजा लग जाता है।
इसके बाद सीधे तीनों की जिंदगी में बेबी आ जाती है, लेकिन शुरूआत में तेज गति से चलने वाली फिल्म बीच में बोर करने लगती है। फिल्म में कुछ दृश्य अच्छे हैं, जो दर्शकों को हँसाते हैं वहीं कुछ दृश्य उबाते भी हैं।
फिल्म टुकड़ों-टुकड़ों में अच्छी लगती है। फरदीन खान का ‘परिमल’ (चुपके-चुपके वाला किरदार) बनकर विद्या को रिझाने वाले दृश्य अच्छे हैं वहीं अक्षय और विद्या के शादी में मिलने वाले दृश्य या अक्षय और रितेश के होटल में शेख बनकर जाने वाले दृश्य बोर करते हैं।
साजिद खान का निर्देशन अच्छा है और भविष्य में उनसे और बेहतर फिल्म की उम्मीद की जा सकती है। उन्होंने सभी वर्ग का खयाल रखने की कोशिश की हैं। जहाँ उन्होंने आँसू बहाऊ दृश्य भी रखे हैं, वहीं फूहड़ता से भी परहेज नहीं रखा है।
लेकिन फिल्म न उन लोगों को संतुष्ट कर पाती है जो ‘हे बेबी’ में मसाला की उम्मीद लिए जाते हैं और न ही पारिवारिक फिल्म पसंद करने वालों को। हिंदी शब्दों का खूब मजाक उड़ाया गया है।
हास्य भूमिका निभाने का अक्षय कुमार का अपना अलग ही अंदाज है। वे अपने पूरे शरीर का उपयोग करते हैं और अभिनय बिलकुल फ्री होकर करते हैं। रितेश देशमुख की टाइमिंग गजब है, ये बात उन्होंने एक बार फिर साबित की है।
फरदीन खान अभिनय में कच्चे हैं और अभी भी वे हिंदी को अंग्रेजी टोन में बोलते हैं। विद्या बालन ने ग्लैमरस लगने की कोशिश की है और उनका अभिनय ठीक-ठाक है। बोमन ईरानी के लिए ज्यादा स्कोप नहीं था। शाहरुख खान का ठीक से उपयोग नहीं किया गया।


निर्माता साजिद नाडियाडवाला पैसों के मामले में कभी अपने निर्देशक को निराश नहीं करते हैं। एक गाने में पन्द्रह नायिकाओं का उपयोग करने की इजाजत देकर उन्होंने साजिद खान पर अपना भरोसा जताया है।
पूरी फिल्म ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में फिल्माई गई है। फिल्म का संगीत अच्छा है और ‘हे बेबी’ सहित दो-तीन गाने लोकप्रिय हो चुके हैं। ज्यादातर संवाद सपाट हैं।
कुल मिलाकर ‘हे बेबी’ देखने के बाद ऐसा महसूस होता है कि फिल्म और बेहतर बन सकती थी। कहीं न कहीं कसर रह गई।

 

( स्रोत : वेबदुनिया )

सलमान खान को जेल भेजा !

 

जोधपुर, शनिवार, 25 अगस्त 2007   ( 20:12 IST )

चिंकारा शिकार मामले में फँसे फिल्म अभिनेता सलमान खान को जोधपुर की सीजेएम अदालत के निर्देश के बाद शनिवार को यहाँ सेंट्रल जेल ले जाया गया। उन्हें जेल की बैरक नंबर एक में रखा गया है।
इससे पूर्व आत्मसमर्पण करने के लिए मुंबई से यहाँ पहुँचे सलमान को हवाई अड्डे पर पहुँचते ही हिरासत में ले लिया गया। निचली अदालत द्वारा इस मामले में पाँच साल के कारावास की सजा के खिलाफ उनकी जमानत याचिका नामंजूर हो चुकी है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सवाईसिंह गोदारा की अगुवाई वाली पुलिस टीम ने सलमान को हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया। वह अपने भाई सोहेल तथा वकील दीपेश मेहता के साथ जेट एयरवेज की उड़ान से यहाँ पहुँचे थे।
सलमान के वकीलों ने पुलिस टीम को तर्क दिया कि वह समर्पण करना चाहते हैं, लेकिन टीम का कहना था कि उनके पास अदालती वारंट है और उन्हें उसका अनुपालन करना है।
सफेद टीशर्ट, कार्गो पेंट तथा धूप का चश्मा लगाए सलमान को गिरफ्तारी के तत्काल बाद पुलिस जीप में बैठाकर अदालत ले जाया गया, जिसने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। 1998 के इस मामले में सुनवाई के दौरान अदालत में मौजूद नहीं होने के कारण उनके खिलाफ यह वारंट जारी किया गया था। अदालत के बाहर भारी संख्या में उनके प्रशंसक उनकी एक झलक पाने के लिए मौजूद थे।

‍जिम्मेदार नागरिक हूँ : 41 वर्षीय सलमान ने मुंबई से रवाना होने से पहले कहा था कि वह कानून का पालन करने वाले नागरिक हैं और मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में समर्पण करना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि अपने वकीलों की सलाह के अनुसार मैं समर्पण करने के लिए जोधपुर जा रहा हूँ। किसी ने मुझे वहाँ जाने के लिए नहीं कहा है, लेकिन कानून का पालन करने वाले एक जिम्मेदार नागरिक के नाते मैं जा रहा हूँ।


परिजनों से विदाई : बांद्रा के गैलेक्सी अपार्टमेंट से रवाना होने से पहले सलमान को अपने करीबी रिश्तेदारों से गले मिलते देखा गया, जहाँ उनके भाई सोहेल, अरबाज तथा भाभी मलाइका अरोड़ा मौजूद थे। उनके परिजन काफी मायूस थे तथा उनकी माँ काफी भावुक हो गई थीं।


पुरानी यादें ताजा : सेंट्रल जेल में पहुँचकर सलमान की पुरानी यादें ताजा हो गई हैं। उन्हें तेल की बैरक नंबर एक में रखा गया है। पिछली बार भी जब सलमान को जेल जाना पड़ा था, उन्हें इसी बैरक में रखा गया था।


कैदी नंबर 343 : सलमान को जेल में कैदी नंबर 343 के नाम से जाना जाएगा। उन्हें पहनने के लिए जेल में ही निर्मित सफेद खादी की वर्दी दी जाएगी। जेलर ने पत्रकारों को बताया कि साधारण कारावास होने के कारण उन्हें जेल में अन्य कैदियों की भाँति काम नहीं करना पड़ेगा। उल्लेखनीय है कि यरवदा जेल में सजा के दौरान संजय दत्त को काम करना पड़ा था।


जेल में कटेंगी रातें : मुंबई में पाँच सितारा सुविधाओं को भोगने वाले सलमान को जेल में आम कैदियों की भाँति ही रातें काटनी होंगी। शनिवार और रविवार को अदालत की छुट्‍टी होने के कारण कम से कम दो रातें उन्हें जेल में ही गुजारना होंगी।


सोमवार को याचिका : सलमान के वकील के मुताबिक वे सोमवार को राजस्थान उच्च न्यायालय में जमानत के लिए याचिका दाखिल करेंगे। यदि उन्हें उस दिन जमानत मिल जाती है तो सोमवार शाम तक उनकी जेल से रिहाई हो सकती है।

(स्रोत - वेबदुनिया)

Welcome to Yahoo! Hindi

सलमान आज आत्मसमर्पण करेंगे !

 

जोधपुर की अदालत की ओर से गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के वकील ने शुक्रवार को कहा कि उनके मुवक्किल मुंबई में है और वे शनिवार को जोधपुर की सेशंस कोर्ट में आत्मसमर्पण कर देंगे।
अभिनेता के वकील दीपेश मेहता ने कहा कि सलमान जोधपुर की सत्र अदालत में पेश नहीं हुए क्योंकि उनके वहाँ पेश होने के संबंध में कोई निर्देश नहीं था।
उन्होंने सलमान के बांद्रा स्थित निवास के बाहर कहा अदालत का आदेश 76 पृष्ठों का है। हम इसे पढ़ेंगे और राजस्थान उच्च न्यायालय में शनिवार को ही समीक्षा याचिका दायर करेंगे। उसके बाद सलमान उनके साथ जोधपुर जाकर आत्मसपर्मण करेंगे।
पाँच साल की सजा बरकरार : इससे पहले दिन में जिला और सत्र न्यायाधीश ने चिंकारा हिरण के शिकार से जुड़े मामले में सलमान की अपील को खारिज करते हुए निचली अदालत द्वारा अप्रैल 2006 को सुनाई गई पाँच साल की सजा को बरकरार रखा।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश कमलराज सिंघवी ने शुक्रवार को अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि 10 अप्रैल 2006 को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बृजेन्द्र कुमार जैन द्वारा घोड़ा फार्म हाउस के पास एक चिंकारा का शिकार करने के मामले में सलमान को सुनाई गई पाँच साल की सजा एवं 25 हजार रुपए के जुर्माने की सजा साक्ष्यों पर आधारित एवं न्यायोचित है।
मुख्य लोक अभियोजक सतीश बोरूलकर ने बताया कि सलमान मुंबई में रहते हैं, लेकिन उन्हें किसी भी प्रकार की राहत के लिए बंबई उच्च न्यायालय की बजाय राजस्थान उच्च न्यायालय में अपील दायर करनी होगी।
उल्लेखनीय है कि फिल्म 'हम साथ साथ हैं' की शूटिंग के दौरान घोड़ा फार्म के समीप चिंकारा के शिकार के मामले में सलमान को बीते साल दस अप्रैल को दोषी ठहराया गया था। उन्हें पाँच साल सश्रम कैद सुनाई गई और 25 हजार रुपए का जुर्माना किया था।
गिरफ्तारी की कोशिशें तेज : पुलिस अधीक्षक हवासिंह घूमरिया ने बताया कि शुक्रवार को शाम अदालत द्वारा जारी वारंट मिल गया है तथा उसमें सलमान खान की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के विशेष दल गठित करने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि न्यायालय के आदेशानुसार पुलिस का एक दल मुम्बई के लिए रवाना हो चुकी है और यह रविवार को मुंबई पहुँचेगी। इसलिए पुलिस के हाथों गिरफ्तार होने से पहले आज ही जोधपुर सेशंस कोर्ट में जाकर सरेंडर करेंगे ताकि लोगों की सहानुभूति भी उनके साथ रहे। अगर पुलिस उन्हें गिरफ्तार करती है तो उन्हें अधिक लंबे समय तक जेल में गुजारना पड़ सकता है।
इसलिए जेल में लंबी अवधि गुजारने के डर से सलमान अपने वकील के साथ आज ही आत्म समर्पण करना चाहेंगे ताकि सोमवार को उन्हें हाई कोर्ट से कोई राहत मिल सके।

Welcome to Yahoo! Hindi

Friday, August 24, 2007

सलमान खान की सजा बरकरार

राजस्थान में जोधपुर जिला एवं सत्र न्यायालय ने बहुचर्चित हिरण शिकार मामले में अभिनेता सलमान खान की पाँच साल की सजा को बरकरार रखते हुए अदालत में पेश नहीं होने पर उनका गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश कमलराज सिंघवी ने शुक्रवार को अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि 10 अप्रैल 2006 को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बृजेन्द्र कुमार जैन द्वारा घोड़ा फार्म हाउस के पास एक चिंकारा का शिकार करने के मामले में सलमान को सुनाई गई पाँच साल की सजा एवं 25 हजार रुपए के जुर्माने की सजा साक्ष्यों पर आधारित एवं न्यायोचित है।
अदालत ने सलमान की अपील को खारिज कर उनकी गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है। सलमान को आज अदालत में हाजिर रहने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन वे अदालत में उपस्थित नहीं हो पाए।
अदालत में आज सलमान खान की बहन अलवीरा एवं मुंबई से आए अधिवक्ता दीपेश मेहता तथा हस्तीमल सारस्वत पेश हुए और सलमान की हाजिरी माफी का आवेदन किया और अदालत में समर्पण करने के लिए दस दिनों का समय माँगा था लेकिन न्यायालय ने इस अर्जी को भी नामंजूर कर दिया।
इस फैसले के खिलाफ सलमान राहत के लिए उच्च न्यायालय में अपील दायर कर सकते हैं। शनिवार और रविवार को उच्च न्यायालय में अवकाश होने के कारण उनकी अपील पर सोमवार को ही सुनवाई हो पाएगी।
निचली अदालत से दस्तावेज भेजने में एक दिन की देरी होने पर मंगलवार को फिर अवकाश है, इसलिए सुनवाई बुधवार तक ही संभव हो पाएगी।
सोमवार या बुधवार को समर्पण करेंगे : इस बीच खबर है कि हैदराबाद में होने के कारण सलमान अदालत में पेश नहीं हुए हैं। अदालत को बताया गया है कि हैदराबाद से उड़ान छूट जाने के कारण वे अदालत में पेश नहीं हो सके। लेकिन टीवी नेटर्क स्टार न्यूज का दावा है कि सलमान खान मुंबई में ही हैं। समझा जाता है कि अब वे सोमवार या बुधवार को ही समर्पण करना चाहेंगे।
'पार्टनर' पहुँचे घर : सलमान खान के करीबी मित्र और कांग्रेस सांसद अभिनेता गोविंदा सजा की खबर मिलने के बाद सलमान के घर पहुँचे। उल्लेखनीय है कि हाल ही सलमान और गोविंदा अभिनीत फिल्म 'पार्टनर' का प्रदर्शन हुआ है। पार्टनर से गोविंदा के कॅरियर की रुकी हुई गाड़ी कुछ आगे बढ़ी है।
घर के बाहर पुलिस : बताया जाता है कि इस खबर के बाद मुंबई में सलमान के घर के बाहर प्रशंसकों की भीड़ जुटने लगी है। इसी के मद्‍देनजर वहाँ पुलिस को तैनात कर दिया गया है।

(स्रोत - वेबदुनिया)

Thursday, August 23, 2007

’डार्लिंग’ बहुत प्यारा नाम है : ईशा देओल

       अच्छी अभिनेत्री होने के बावजूद ईशा देओल और सफलता के बीच फासला है। ईशा को जरूरत है एक बड़ी हिट फिल्म की। इस समय ईशा रामगोपाल वर्मा की फिल्म ‘डार्लिंग’ को लेकर चर्चित हैं। यह फिल्म ईशा और सफलता के बीच का फासला मिटा सकती है। पेश है ईशा से बातचीत :

Esha Deol

  • ‘डार्लिंग’ में क्या है?
    -यह एक थ्रिलर फिल्म है, जिसमें हास्य का भी पुट है। मैं इसमें गीता नामक चरित्र निभा रही हूँ, जो फरदीन की सेक्रेटरी रहती है। उन दोनों के बीच अफेयर है।
    परिस्थितिवश गीता की मौत हो जाती है। उसके कुछ काम अधूरे हैं, जिन्हें पूरा करने के लिए वह वापस आती है।
  • लगता है ‘अनकही’ के बाद ‘डार्लिंग’ में आपको अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला है?
    -बिलकुल सही है। रामगोपाल वर्मा ने मेरे चरित्र को बखूबी उभारा है। मुझे अपनी भूमिका निभाने में मजा आया।
  • फिल्म का नाम ‘डार्लिंग’ सुनने के बाद आपने कैसा महसूस किया?
    -’डार्लिंग’ बहुत प्यारा नाम है। आप जिससे भी प्यार करते हैं, उसे डार्लिंग, स्वीटी या बेबी कहकर पुकारते हैं। डार्लिंग शब्द इन सभी में श्रेष्ठ है। मैं अपने कुत्ते को डार्लिंग कहकर बुलाती हूँ।
  • रामगोपाल वर्मा के निर्देशन में अभिनय करना आपको कैसा लगा?
    -जब मैंने सुना रामगोपाल वर्मा इस फिल्म का निर्देशन करने वाले हैं, तो मेरी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उनके निर्देशन में काम करने का अनुभव अद्‍भुत है।
  • इस फिल्म में आपका पसंदीदा गाना कौन-सा है?
    इस फिल्म का निर्माण टी-स‍िरीज ने किया है, इसलिए फिल्म का संगीत अच्छा तो होना ही था। फिल्म में हिमेश और प्रीतम ने संगीत दिया है। मेरा पसंदीदा गाना ‘तड़प’ है।
  • इस फिल्म में ईशा कोप्पिकर आपकी सौतन बनी हैं। उनके साथ कैसा अनुभव रहा?
    -मैं ज्यादातर अपनी सहनायिकाओं के साथ दोस्ताना व्यवहार नहीं कर पाती हूँ। ईशा भी अपने काम से काम रखती हैं और आपको अपना काम करने देती हैं।
  • और फरदीन?
    -फरदीन के साथ काम करना हमेशा से ही अच्छा लगता है। वे स्वार्थी कलाकार नहीं हैं। वे हमेशा मदद करने के लिए तैयार रहते हैं।
  • आपने फरदीन के साथ जो भी फिल्में की हैं, वे बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा सकीं?
    -ये मेरे हाथ में नहीं है। मैं मात्र अभिनेत्री हूँ।

संजय दत्त रिहा, घर पहुँचे

 

पुणे (भाषा), गुरूवार, 23 अगस्त 2007   ( 12:56 IST )

अभिनेता संजय दत्त गुरुवार सुबह 7 बजकर 18 मिनट पर अंतरिम जमानत पर यरवदा जेल से रिहा हो गए। रिहा होने के बाद संजय अपने वकील के साथ सीधे पुणे हवाई अड्डे रवाना हुए, जहाँ से वे एक चार्टर्ड विमान से 8 बजकर 10 मिनट पर मुंबई लौट आए। करीब 20 मिनट बाद वे पाली हिल स्थित अपने बंगले इम्पीरियल हाइट्‍स में थे।
जेल से रिहा होकर जब संजय बाहर आए, तो उनके सिर के बाल छोटे कटे हुए थे, लेकिन दाढ़ी बढ़ी हुई थी। मामले में संजय के साथ ही दोषी करार दिए गए और जमानत पाए यूसुफ नलवाला भी संजय के साथ जेल से बाहर आए।
संजय के हाथ में एक बैग था। बाहर आकर उन्होंने जेल के गेट के बाहर खड़े मीडिया के लोगों की ओर हाथ हिलाया, लेकिन उनके सवालों से खुद को बचाते हुए कार में बैठकर अपने वकील सतीश मानशिंदे के साथ हवाई अड्‍डे के लिए रवाना हो गए। नीले रंग की जींस और सफेद शर्ट पहने संजय काफी सहज दिख रहे थे।

(स्रोत - वेबदुनिया)

Welcome to Yahoo! Hindi

संजय दत्त जमानत पर रिहा

 

मुंबई। पुणे की यरवदा जेल से रिहा हुए अभिनेता संजय दत्त चार्टर्ड विमान से मुंबई अपने घर पहुंच गए। उनके साथ उनके वकील सतीश मानशिंदे और इस मामले में उन्हीं के साथ दोषी करार यूसुफ नलवाला भी यहां आए। काले रंग की कार में अपने निवास पहुंचे संजय का उनकी सांसद बहन प्रिया दत्त समेत परिजनों ने स्वागत किया। उनके स्वागत के लिए प्रिया के अलावा संजय की दूसरी बहन नम्रता, बहनोई कुमार गौरव और ओवेन रानकान, फिल्म निर्माता बंटी वालिया आदि आगे पढिए....

सलमान और उनकी प्रेमिकाएँ - Spices of Glamour World

-समय ताम्रकर

Salman

      सलमान खान ने जब कैटरीना से अपनी शादी की घोषणा की होगी तब लाखों ल‍ड़कियों के दिल टूटे होंगे। सलमान भले ही 40 पार हों, लेकिन आज भी वे बॉलीवुड के हैंडसम नायकों में से एक माने जाते हैं। उनका गठीला शरीर और मासूम चेहरा उन्हें धर्मेन्द्र जैसे नायकों की श्रेणी में खड़ा करता है।
कहा जा रहा है कि सलमान के पिता सलीम की चाहत है कि अब उनका बेटा शादी के बंधन में बँधे। सलीम का मानना है कि सलमान बहुत ही भोले स्वभाव का है और इस कारण कई लोगों ने उसे धोखा दिया है और विवादों में फँसाया है।
सलमान की पहली फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ 1988 में प्रदर्शित हुई थी। लगभग 19 वर्ष में सलमान का नाम कई विवादों और लड़कियों से जुड़ा। इस अवधि में उनकी चार प्रेमिकाएँ रहीं, जिनके साथ उनका बरसों नाता रहा।
संगीता बिजलानी
संगीता उस समय सलमान की जिंदगी में आईं जब सलमान की कोई पहचान नहीं थी। संगीता उस दौर की टॉप मॉडल थी और उसके पास कई विज्ञापन थे। संगीता के कारण ही सलमान को जाना जाता था। सलमान और संगीता का दोस्ताना लगभग सात वर्षों तक चला।
जैसे-जैसे सलमान सफलता की पायदान चढ़ने लगे, संगीता उतरने लगीं। संगीता ने फिल्मों में भी कोशिश की, लेकिन भावहीन अभिनय के कारण उसे पसंद नहीं किया गया। सलमान सफल सितारा बन गए और संगीता को भूल गए। संगीता ने सलमान की बेरूखी से परेशान होकर बाद में क्रिकेट खिलाड़ी मोहम्मद अजहरूद्दीन से विवाह किया।
सोमी अली
सोमी अली और सलमान के बीच में अच्छी दोस्ती हो गई थी। सोमी अपना सब कुछ छोड़कर सलमान के पीछे भारत चली आई। बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में उसने काम भी किया। संगीता की तरह सोमी को भी सलमान ने गंभीरता से नहीं लिया। उससे दोस्ती बनाए रखी, लेकिन शादी के बारे में कभी नहीं सोचा।
सोमी को सलमान के घर बेहद पसंद किया जाता था। वह परिवार के सदस्य की तरह ही हो गई थी। तब भी सलमान के परिवार वाले चाहते थे कि वे सोमी से शादी करें। सोमी ने काफी लंबा इंतजार किया, लेकिन जब बात बनते नहीं देखी तो वह अपने देश वापस चली गई।
ऐश्वर्या राय

Ash

ऐश्वर्या राय की सुंदरता सलमान के मन को बेहद मोहक लगी। सलमान पहली बार किसी को दिल से चाहने लगे। ऐश्वर्या भी सलमान को बेहद चाहती थी। दोनों की जोड़ी भी बहुत अच्छी लगती थी। ‘हम दिल दे चुके सनम’ में दोनों की केमेस्ट्री को परदे पर भी पसंद किया गया।
ऐश्वर्या का साथ पाकर सलमान थोड़े बहकने लगे। उन्होंने ऐश्वर्या पर अपना शिकंजा कसना शुरू किया जो ऐश्वर्या जैसी लड़की को अच्छा नहीं लगा। सलमान को ऐश्वर्या का कुछ नायकों के साथ काम करना भी रास नहीं आया।
उन्होंने ऐश्वर्या के साथ कुछ इस तरह का व्यवहार किया, जो उसे पसंद नहीं आया। ऐश्वर्या ने पीछे हटने में देर नहीं लगाई। जब ऐश्वर्या ने सलमान से संबंध तोड़ लिए तो सलमान को अपनी भूल का अहसास हुआ, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। सलमान की लाख कोशिशें भी ऐश को अपने निर्णय से डिगा नहीं पाईं।
कैटरीना कैफ

Katrina

 

कैटरीना विदेश में पली-बढ़ी हुई है। उसने कई उत्पादनों के लिए मॉडलिंग की है। कैटरीना और सलमान बहुत जल्दी दोस्त बन गए और कैटरीना सलमान के घर वालों से भी घुल-मिल गई। दोनों की दोस्ती को भी काफी समय हो गया है।
सलमान की खातिर कैटरीना ने भी फिल्मों में प्रवेश किया। एक साधारण अभिनेत्री होने के बावजूद कैटरीना फिल्मों के मामले में भाग्यशाली साबित हुई। उसके द्वारा अभिनीत ‘मैंने प्यार क्यूँ किया’, ‘हमको दीवाना कर गई’ और ‘नमस्ते लंदन’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कामयाबी हासिल की।
ऐसा लग रहा था कि कैटरीना का हश्र भी सोमी और संगीता जैसा ही होगा। सलमान उससे भी शादी करने का मन नहीं बना पाएँगे, लेकिन फिल्मों की तरह कैटरीना प्यार के मामले में भी भाग्यशाली साबित हुई। उम्मीद है कि 25 दिसंबर के दिन सलमान और कैटरीना विवाह करेंगे।

Spices of Glamour World

हे बेबी : हास्य से भरपूर

निर्माता : साजिद नाडियाडवाला
निर्देशक : साजिद खान
संगीत : शंकर-अहसान-लॉय
कलाकार : अक्षय कुमार, विद्या बालन, रितेश देशमुख, फरदीन खान, बोमन ईरानी
      

       ‘हे बेबी’ की कहानी तीन युवकों के इर्दगिर्द घूमती है। ये तीनों अविवाहित हैं और लड़कियों के पीछे भागना इनका मुख्य शौक है। अक्षय कुमार, फरदीन खान और रितेश देशमुख आस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में रहते हैं।
अक्षय एक नाइट क्लब में काम करता है और वह कई लड़कियों का दोस्त रह चुका है। अक्षय को इस बात का तनाव रहता है कि दुनिया में ढेर सारी लड़कियाँ हैं और उसके पास बेहद कम समय है।
रितेश देशमुख छोटे बच्चों की बर्थ-डे पार्टी पर उनका मनोरंजन करता है। बच्चों का मनोरंजन करते हुए उसका सारा ध्यान उनकी मम्मी पर रहता है। वह भी आदत से मजबूर है।
फरदीन के दो शौक हैं- जुआँ और लड़कियाँ। उसका जीवन-यापन जुएँ की बदौलत होता है। इन तीनों की जिंदगी में उस समय बदलाव आ जाता है जब एक छोटी-सी बच्ची इनके साथ परिस्थितिवश शामिल हो जाती है।
छोटे बच्चों के बारे में इन्हें कोई जानकारी नहीं रहती। धीरे-धीरे वे सीख जाते हैं और उस बच्ची से पिता की तरह प्यार करने लगते हैं।
विद्या बालन एक ऐसी लड़की है जिसे अपने सपनों के राजकुमार का इंतजार है, लेकिन उसका दिल किसी ने तोड़ दिया और वह एंग्री यंग वूमन बन गई है।
फिल्म में ढेर सारे ऐसे घटनाक्रम हैं जो दर्शकों को हँसाएँगे। फिल्म में कितनी मौज-मस्ती और हास्य हैं इसके लिए आपको फिल्म देखना पड़ेगी।

(स्रोत - वेबदुनिया)

सलमान ने क्यूँ की ऐसी फिल्म?

-समय ताम्रकर

सलमान खान द्वारा अभिनीत ‘मेरीगोल्ड’ को इतने चुपचाप तरीके से प्रदर्शित कर दिया गया कि सलमान के प्रशंसकों को पता ही नहीं चला। जिन मुठ्ठी भर लोगों को मालूम पड़ा वे सल्लू भाई ‍की फिल्म देखने थिएटर जा पहुँचे। फिल्म देखकर उन्हें समझ में नहीं आया कि इस फिल्म में सल्लू भाई ने ऐसा क्या देखा जो इसमें अभिनय करना स्वीकार कर लिया।

यह सलमान खान की खराब फिल्मों में से एक है। सल्लू न इसमें अच्छे दिखे और न ही उन्होंने अभिनय ढंग का किया। सल्लू भाई हॉलीवुड की ऐसी फिल्म करने के बजाय तो अपनी बॉलीवुड की फिल्म करना ज्यादा अच्छा।

(स्रोत - वेबदुनिया)

स्टार भोईस ओफ ईन्डिया - अगस्त १८, डाउनलोड

स्टार भोईस ओफ ईन्डिया - अगस्त १८, डाउनलोड

ईण्डियन आइडोल ३ - अगस्त १८ डाउनलोड

ईण्डियन आइडोल ३ - अगस्त १८ डाउनलोड

पहचान-पर्ची: ईण्डियन आइडोल ३

ईण्डियन आइडोल ३ - अगस्त १८ - डाउनलोड

ईण्डियन आइडोल ३ - अगस्त १८ - डाउनलोड
डाउनलोड लिन्क

    • भाग १ : डाउनलोड
    • भाग २ : डाउनलोड
    • भाग ३: डाउनलोड 
पहचान-पर्ची: ईण्डियन आइडोल

Sunday, August 19, 2007

ईण्डियन आइडोल ३ - अगस्त १७ - डाउनलोड

ईण्डियन आइडोल ३ - अगस्त १७ - डाउनलोड

 

डाउनलोड लिन्क :-

 

पहचान-पर्ची: ईण्डियन आइडोल

Thursday, August 16, 2007

ईण्डियन आइडोल ३ - अगस्त १६ - डाउनलोड

ईण्डियन आइडोल ३ - अगस्त १६ - डाउनलोड

डाउनलोड चालु करने के लिए यहाँ चट्का लगाईए ।

 

पहचान-पर्ची: ईण्डियन आइडोल ३

कसौटी जिन्दगी कि - १५ अगस्त - डाउनलोड

कसौटी जिन्दगी कि - १५ अगस्त - डाउनलोड

 

डाउनलोड चालु करने के लिए यहाँ चट्का लगाईए ।

 

पहचान-पर्ची: कसौटी जिन्दगी कि

Wednesday, August 15, 2007

कसौटी जिन्दगी कि - अगस्त १४ - डाउनलोड

कसौटी जिन्दगी कि - अगस्त १४  - डाउनलोड

 

पूर्ण भाग डाउनलोड किजिए अपने कम्प्युटर पर यहाँ से

NARAD:Hindi Blog Aggregator

Tuesday, August 14, 2007

क्यु कि सास भि कभी बहु थि - १३ अगस्त २००७

क्यु कि सास भि कभी बहु थि - १३ अगस्त २००७

 

क्यु कि सास भि कभी बहु थि - १३ अगस्त २००७ कि यह कार्यक्रम का पूर्ण भाग यहाँ से डाउनलोड किजिए अपने कम्प्युटर पर ।

 

सात फेरे - १३ अगस्त - डाउनलोड

सात फेरे - १३ अगस्त - डाउनलोड

सात फेरे - १३ अगस्त - डाउनलोड कि यह कार्यक्रम का पूर्ण भाग यहाँ से डाउनलोड किजिए अपने कम्प्युटर पर ।

कसम से - १३ अगस्त - डाउनलोड

कसम से - १३ अगस्त - डाउनलोड

कसम से - १३ अगस्त कि यह कार्यक्रम का पूर्ण भाग यहाँ से डाउनलोड किजिए अपने कम्प्युटर पर ।

 

पहचान-पर्ची: कसम से, Kasam Se, hindi serials, download

Technorati Tags:

 

 

NARAD:Hindi Blog Aggregator

गर्भवती नहीं है ऐश्वर्या - Yahoo! Hindi

Ash

 

ऐश्वर्या राय की गर्भवती होने की खबर जंगल में आग की तरह फैली। लेकिन इस अफवाह पर विराम लगाते हुए अभिषेक बच्चन ने कहा कि यह खबर बिलकुल निराधार और बकवास है। उनके मुताबिक ऐश्वर्या इन दिनों फिल्मों में इतनी व्यस्त है कि वे अपना परिवार बढ़ाने के बारे में सोच भी नहीं सकते। इस समय ऐश्वर्या राय ‘जोधा अकबर’ और ‘सरकार राज’ कर रही है, लेकिन उसकी बात कई हॉलीवुड और बॉलीवुड के निर्माताओं से चल रही है। आगामी दिनों में ऐश्वर्या को लेकर कई फिल्में घोषित होने वाली हैं।

(स्रोत - वेबदुनिया)

Welcome to Yahoo! Hindi

चैन कुली कि मैन कुली - २००७ - डिभिडिरिप - डाउनलोड

चैन कुली कि मैन कुली - २००७ - डिभिडिरिप - डाउनलोड

 

यह हिन्दी मुवी डाउनलोड किजिए अपने कम्प्युटर पर । डाउनलोड लिन्क यह रहे ।

डाउनलोड लिन्क:

 

कसौटी जिन्दगी कि - १३ अगस्त - डाउनलोड

कसौटी जिन्दगी कि - १३ अगस्त - डाउनलोड

आप का यह मनपसन्द कार्यक्रम देखिए अपने कम्प्युटर पर   । यह कार्यक्रम कि प्रती डाउनलोड करने के लिए यहाँ चट्का मारिए ।

 

डाउनलोड लिन्क:

पहचान-पर्ची: कसौटी जिन्दगी कि

कफी विथ करन - सवाना आजमी और जावेद अख्तर - अगस्त १२

कफी विथ करन - सवाना आजमी और  जावेद अख्तर - अगस्त १२  -

आप का यह मनपसन्द कार्यक्रम देखिए अपने कम्प्युटर पर   । यह कार्यक्रम कि प्रती डाउनलोड करने के लिए यहाँ चट्का मारिए ।

 

पहचान-पर्ची: कफी विथ करन

Sunday, August 12, 2007

द ग्रेट ईण्डियन लाफ्टर च्यालेन्ज- अगस्त ११ - डाउनलोड

द ग्रेट ईण्डियन लाफ्टर च्यालेन्ज- अगस्त ११ - डाउनलोड किजिए अपने कम्प्युटर पर यहाँ से । डाउनलोड चालु करने के लिए यहाँ चट्का लगाईए ।

 

 

NARAD:Hindi Blog Aggregator/p>

गान्धी माइ फादर २००७ - डाउनलोड

                     गान्धी माइ फादर

 

डाउनलोड किजिए " गान्धी माइ फादर " हिन्दी फिल्म

रिलिज  दिनान्क : ०३,  अगस्त २००७

निर्माता: अनिल कपूर्

कलाकार : अक्षय खन्ना, भूमिका चावला, शेफली, छाया, दर्शन जरिवाला, डेनिएल जान्क्स्

निर्देशक : फिरोज अब्बास खान

 

डाउनलोड  भाग १ : यहाँ से
डाउनलोड  भाग २ : यहाँ से

 

NARAD:Hindi Blog Aggregator

टेक्नोराती टैग: ,

Saturday, August 11, 2007

ईण्डियन आइडोल ३ - अगस्त ११, नतिजा भाग - डाउनलोड

ईण्डियन आइडोल ३ - अगस्त ११, नतिजा भाग - डाउनलोड

डाउनलोड करने के लिए यह  लिन्क पर जाय ।

  1. भाग १ के लिए यहाँ चट्का लगाइए ।
  2. भाग 2 के लिए यहाँ चट्का लगाइए ।
  3. भाग 3 के लिए यहाँ चट्का लगाइए ।
  4. भाग ४ के लिए यहाँ चट्का लगाइए
पहचान-पर्ची: ईण्डियन आइडोल ३

इमरान हुए मलेरिया का शिकार - Yahoo! India

बेचारे इमरान हाशमी के दिन ही खराब चल रहे हैं। ‘गुड बॉय बैड बॉय’ और ‘द ट्रेन’ जैसी फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद उनकी सारी आशाएँ ‘आवारापन’ पर टिकी हुई थी। भट्ट बंधुओं ने फिल्म के प्रचार में कोई कसर बाकी नहीं रखी। लेकिन हिमेश रेशमिया की फिल्म के सामने अपनी फिल्म लगाने का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा। ‘आवारापन’ चारो खाने चित्त हो गई।
अब इमरान मलेरिया का शिकार हो गए और बिस्तर पर पड़े हैं। खैर, इस बहाने उन्हें थोड़ा आराम का मौका मिल गया है। इस मौके का फायदा उठाकर उन्हें यह सोचना चाहिए कि वे एक ही तरह की भूमिका ना करें और अपने रोल और फिल्मों में विविधता लाएँ।

(स्रोत - वेबदुनिया)

चक दे इंडिया : सौ में से सौ - MSN INDIA

 ‘चक दे इंडिया’ के जरिये निर्देशक शिमित अमीन और लेखक जयदीप साहनी ने कई बातें कही हैं। (1) हॉकी की हमारे देश में स्थिति। (2) हॉकी खिलाड़ियों की आर्थिक स्थिति। (3) एक सच्चे देशभक्त मुस्लिम को हर समय संदेह की दृष्टि से देखा जाना। (4) महिला खिलाड़ियों को पुरुषों से कमतर आंका जाना। (5) हॉकी संघ में बैठे भ्रष्ट लोग। (6) मिजोरम जैसे उत्तर-पूर्वी लोगों को हमारे देश का सदस्य नहीं माना जाना। (7) देशभक्ति। (8) मैं बिहारी हूँ, यह राजस्थानी है, सभी बोलते हैं, लेकिन वे भूल जाते हैं कि सबसे पहले वे भारतीय हैं।
ये सारी बातें कड़वी सच्चाई है और जब यह फिल्म में हो तो लोगों को कला फिल्म का आभास हो सकता है, लेकिन जयदीप और शिमित फिर गोल मार देते हैं। ये बातें उन्होंने इतने मनोरंजक तरीके से कहीं है कि सीधे दिल में उतरती हैं।
एक आम दर्शक से लेकर बुद्धिजीवी तक को फिल्म अपील करती है। छोटे-छोटे दृश्यों में कई बातें सामने आती हैं, जो निर्देशक और लेखक की सोच बयान करती हैं। कई बातें बिना संवादों के केवल दृश्यों के माध्यम से कहीं गई हैं। मसलन शाहरुख को खटारा स्कूटर पर बैठाकर निर्देशक ने भारत के श्रेष्ठ हॉकी खिलाड़ी की आर्थिक स्थिति बता दी है।
हॉकी हमारा राष्ट्रीय और देसी खेल है, लेकिन आज यह पिछड़ा हुआ खेल माना जाता है। इस खेल और देशभक्ति को आपस में गूँथकर निर्देशक ने इतने उम्दा तरीके से फिल्म बनाई है कि ‍सिनेमाघर में बैठकर दर्शक के अंदर देशभक्ति की भावनाएँ हिलोरे लेने लगती हैं। पटकथा एकदम कसी हुई। कोई फालतू दृश्य या संवाद नहीं। दर्शक पहली फ्रेम से ही फिल्म में खो जाता है।
कहानी को हॉकी खिलाड़ी कबीर खान के नजरिये से दिखाया गया है। खेल के दौरान एक मामूली चूक के कारण उसे गद्दार मान लिया गया। अपने इस कलंक को धोने के लिए वह एक कठिन चुनौती स्वीकार करता है। वह महिला हॉकी टीम का कोच बनकर इस ‍टीम को विश्वविजेता बनाता है।
शाहरुख खान ने बड़े ही संयत तरीके से अपनी भूमिका निभाई है। ये शाहरुख का ही कमाल है कि निर्देशक ने उन्हें अपने गुस्से के इजहार के लिए एक भी संवाद नहीं दिया। एक कलंकित खिलाड़ी का आक्रोश और कुंठा को उन्होंने सिर्फ चेहरे से व्यक्त किया है। उनकी टीम की सोलह लड़कियों ने शाहरुख को अभिनय में जबरदस्त टक्कर दी और साथ में हॉकी भी बढ़िया तरीके से खेली।
इस फिल्म को देखने के बाद दर्शकों का अपने देश के प्रति प्यार बढ़ जाता है और वह उमंग तथा उत्साह से भरकर थिएटर से बाहर निकलता है।

MSN INDIA - चक दे इंडिया : सौ में से सौ

रनवीर विनय और कौन? - ९ अगस्त - डाउनलोड

रनवीर विनय और कौन? - ९ अगस्त - डाउनलोड पूर्ण भाग यहाँ से डाउनलोड किजिए ।

 

पहचान-पर्ची: रनवीर विनय और कौन?

सा रे ग म प च्यालेन्ज - १० अगस्त - डाउनलोड

सा रे ग म प च्यालेन्ज - १० अगस्त - डाउनलोड -किजिए मुफ्त मे । पूर्ण भाग के लिए यह लिन्क पर चट्का लगाइए ।

 

स्टार भोईस ओफ ईन्डिया - १० अगस्त - डाउनलोड

स्टार भोईस ओफ ईन्डिया - १० अगस्त - डाउनलोड किजिए मुफ्त मे । पूर्ण भाग के लिए यह लिन्क पर चट्का लगाइए ।

 

ईण्डियन आइडोल ३ - अगस्त १०, गला भाग - डाउनलोड

ईण्डियन आइडोल ३ - अगस्त १०, गला भाग - डाउनलोड किजिए मुफ्त मे । पूर्ण भाग के लिए यह लिन्क पर चट्का लगाइए ।

 

 

पहचान-पर्ची: ईण्डियन आइडोल

रनवीर विनय और कौन? - ८ अगस्त

रनवीर विनय और कौन? - ८ अगस्त - डाउनलोड
पूर्ण भाग यहाँ से डाउनलोड किजिए ।

 

Click Here To  HERE Download

 

पहचान-पर्ची: रनवीर विनय और कौन?

रनवीर विनय और कौन? - ७ अगस्त - (द्वितिय भाग)

रनवीर विनय और कौन? - ७ अगस्त - (द्वितिय भाग) डाउनलोड
पूर्ण भाग यहाँ से डाउनलोड किजिए ।

Click Here to  HERE Download

पहचान-पर्ची: रनवीर विनय और कौन?

रनवीर विनय और कौन ? - ६ अगस्त - (प्रथम भाग) डाउनलोड

रनवीर विनय और कौन ? - ६ अगस्त - (प्रथम भाग) डाउनलोड - पूर्ण भाग यहाँ से डाउनलोड किजिए ।

Click Here To Download.

 

पहचान-पर्ची: रनवीर विनय और कौन ?

Friday, August 10, 2007

सिर्फ हीरो ही दिखाई देंगे ‘धमाल’ में - Yahoo! Hindi

- समय ताम्रकर

Dhamaal

नायिका के बिना फिल्में अधूरी मानी जाती है, लेकिन इंद्रकुमार को ‘धमाल’ बनाते समय हीरोइन की जरूरत ही महसूस नहीं हुई। फिल्म में संजय दत्त, रितेश देशमुख, आशीष चौधरी, अरशद वारसी जैसे नायक हैं, लेकिन नायिका कोई भी नहीं है। यहाँ तक कि एक आयटम नंबर भी नहीं है।
इस बारे में इंद्रकुमार का कहना है कि बिना नायिका के फिल्म बनाकर मैंने जोखिम मोल लिया है, लेकिन ट्रेंड भी सेट किया है। पटकथा लिखते समय कभी भी नायिका की जरूरत महसूस नहीं हुई। फिल्म देखते समय यह बात दर्शक भी महसूस करेंगे।

(स्रोत - वेबदुनिया)

NARAD:Hindi Blog Aggregator

चिट्ठाजगत

CASH - कैश - NEW RELEASE DOWNLOAD

DOWNLOAD CASH !!

निर्माता : अनीष
निर्देशक : अनुभव सिन्हा
संगीत : विशाल शेखर
कलाकार : अजय देवगन, शमिता शेट्टी, रितेश देशमुख, ईशा देओल, ज़ायद खान, सुनील शेट्टी, दीया मिर्जा

 

पिछ्ले सप्ताह रिलिज हुइ नई फिल्म कैश (CASH) डाउनलोड किजिए । मुफ्त मे ।

पहली सिडि से:

 

यह सारे फाइल एक हि फोल्डर पर डाउनलोड किजिए और WinRAR कि मदद से Extract कर लिजिए ।

दुसरी सिडि यहाँ से लिजिए ।

NARAD:Hindi Blog Aggregator

चिट्ठाजगत

Thursday, August 9, 2007

चादनी राते - म्युजिक भिडियो

चादनी राते - म्युजिक भिडियो

 

डाउनलोड किजिए यहाँ से

पहचान-पर्ची: Hindi Songs

कैश (CASH) २००७ - (न्यू रिलिज हिन्दी मुवी) - डाउनलोड

DOWNLOAD CASH !!

निर्माता : अनीष
निर्देशक : अनुभव सिन्हा
संगीत : विशाल शेखर
कलाकार : अजय देवगन, शमिता शेट्टी, रितेश देशमुख, ईशा देओल, ज़ायद खान, सुनील शेट्टी, दीया मिर्जा

 

पिछ्ले सप्ताह रिलिज हुइ नई फिल्म कैश (CASH) डाउनलोड किजिए । मुफ्त मे ।

पहली सिडि से:

 

यह सारे फाइल एक हि फोल्डर पर डाउनलोड किजिए और WinRAR कि मदद से Extract कर लिजिए ।

दुसरी सिडि यहाँ से लिजिए ।

NARAD:Hindi Blog Aggregator

चिट्ठाजगत

कसौटी जिन्दगी कि - ८ अगस्त २००७ - डाउनलोड

कसौटी जिन्दगी कि - ८ अगस्त २००७ - डाउनलोड किजिए अपने कम्प्युटर पर । डाउनलोड करने के लिए यह  लिन्क पर चट्का लगाइए ।

 

चिट्ठाजगत

NARAD:Hindi Blog Aggregator

Wednesday, August 8, 2007

आ खुशी से खुदकुशी कर ले

- समय ताम्रकर

रामगोपाल वर्मा किसी न किसी बहाने निशा कोठारी को अपनी फिल्मों में शामिल कर ही लेते हैं। ‘डार्लिंग’ में दो ईशाओं (ईशा देओल और ईशा कोप्पिकर) के होने के बावजूद रामू ने निशा पर एक आयटम नंबर फिल्मा डाला। यह गाना इन दिनों फिल्म के प्रोमो में दिखाया जा रहा है। ‘आ खुशी से खुदकुशी कर ले’ में निशा ने अपना डांस दिखाया है। रामगोपाल के रहते निशा को फिल्म हासिल करने की कोई चिंता नहीं है।

(स्रोत - वेबदुनिया)

ऐ हिमेश भाई - Yahoo! Hindi

‘आपका सुरूर’ की सफलता(?) के बाद इस फिल्म के निर्माता सीक्वल बनाने जा रहे हैं। जाहिर सी बात है कि इसमें भी हिमेश रेशमिया ही नायक होंगे। फिल्म का नाम होगा ‘आपका सुरूर 2 - ऐ हिमेश भाई’। फिल्म में वही टीम होगी जो ‘आपका सुरूर’ में थी।
फिल्म का टाइटिल भी रजिर्स्टड करवा लिया गया है। इस फिल्म का बजट पिछली फिल्म के मुकाबले बहुत ज्यादा रहेगा। ऐ हिमेश भाई आपकी तो अभिनय की दुकान भी चल पड़ी।

(स्रोत - वेबदुनिया)

चला मुरारी मर्डर करने - Yahoo! Hindi

श्री अष्टविनायक सिने विजन लिमिटेड ने गुजराती नाटक ‘महारथी’ पर फिल्म बनाने की घोषणा की है। फिल्म का नाम होगा ‘चला मुरारी मर्डर करने’। इस फिल्म का निर्देशन करेंगे शिवम नायर, जिन्होंने इसके पूर्व अभय देओल और सोहा अली को लेकर ‘आहिस्ता-आहिस्ता’ जैसी ‍फ्लॉप फिल्म बनाई थी।
परेश रावल, ओमपुरी, नसीरूद्दीन शाह, बोमन ईरानी और नेहा धूपिया इस फिल्म में मुख्य भूमिकाएँ निभाएँगे। इसमें एक पत्नी अपने पति को मारने का जिम्मा एक आदमी को देती है। सितंबर से फिल्म की शूटिंग आरंभ होने वाली है।

-(स्रोत - वेबदुनिया)

डार्लिंग : जब डार्लिंग बन गई भूत - Yahoo! Hindi

 

- समय ताम्रकर

निर्माता : रामगोपाल वर्मा, भूषण कुमार
निर्देशक : रामगोपाल वर्मा
संगीत : हिमेश रेशमिया
कलाकार : फरदीन खान, ईशा देओल, ईशा कोप्पिकर
रामगोपाल वर्मा और फरदीन खान की पिछली कई फिल्में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं। इस समय दोनों को एक हिट फिल्म की सख्त जरूरत है। ‘प्यार तूने क्या किया’ और ‘जंगल’ जैसी फिल्मों के बाद ‘डार्लिंग' में दोनों फिर एक साथ आ रहे हैं।
आदित्य (फरदीन खान) एक शानदार जिंदगी जी रहा है। उसकी एक सुंदर बीवी (ईशा कोप्पिकर) है जो उसकी अच्छे से देखभाल करती है। ऑफिस में आदित्य की एक गर्लफ्रेंड (ईशा देओल) है, जिसके साथ उसके संबंध है।
आदित्य दोनों महिलाओं को बेवकूफ बनाकर अपनी चतुराई पर प्रसन्न होता रहता है। उसे अपनी जिंदगी में चारों ओर खुशियाँ दिखाई देती है।
कहा जाता है कि अच्छे दिन ज्यादा समय तक साथ नहीं रहते। आदित्य के साथ भी कुछ ऐसा ही होता है। एक दिन उसकी गर्लफ्रेंड बताती है कि वह उसके बच्चे की माँ बनने वाली है।
आदित्य उसे अपने वैवाहिक जिंदगी के बारे में बताता है और कहता है कि वह अपनी पत्नी को छोड़ नहीं सकता। इस बात को लेकर दोनों के बीच जमकर झगड़ा होता है। इस झगड़े के दौरान दुर्घटनावश आदित्य की गर्लफ्रेंड की मृत्यु हो जाती है।
घबराया हुआ आदित्य किसी तरह उसकी लाश को ठिकाने लगाता है। आदित्य सोचता है कि जो बुरा होना था वह हो चुका, लेकिन उसका खयाल गलत था। उसके और बुरे दिन आने वाले थे। उसकी गर्लफ्रेंड भूत के रूप में उसके जीवन में वापस आ गई और उसका एक ही मकसद है- आदित्य से बदला लेना।

(स्रोत - वेबदुनिया)

संजय दत्त की अर्जी पर सुनवाई शुक्र को - Yahoo! Hindi

नई दिल्ली (भाषा), बुधवार, 8 अगस्त 2007   ( 12:19 IST )

फिल्म अभिनेता संजय दत्त की जमानत याचिका पर उच्चतम न्यायालय में शुक्रवार को सुनवाई होगी।
वरिष्ठ अधिवक्ता फली एस नरीमन ने प्रधान न्यायाधीश के. जी. बालकृष्णन की अध्यक्षता वाली खंडपीठ के समक्ष मामला प्रस्तुत कर दिया जिसने संजय की जमानत याचिका पर 10 अगस्त को सुनवाई करने पर सहमति जताई।
नरीमन ने कहा कि अभिनेता को फैसले की प्रति दिए बिना ही जेल भेज दिया गया। संजय को 1993 के श्रंखलाबद्ध बम विस्फोट कांड के संबंध में हथियार अधिनियम के तहत दोषी पाया गया है और छह साल की कैद की सजा सुनाई गई है।
संजय ने मंगलवार को उच्चतम न्यायालय में एक याचिका दायर की जिसमें उन्होंने टाडा अदालत में अपनी दोषसिद्धि को यह कहते हुए चुनौती दी है कि उसे एक कमजोर साक्ष्य के आधार पर दोषी करार दिया गया है।

Tuesday, August 7, 2007

संजय दत्त की सुप्रीम कोर्ट में अर्जी- Yahoo! Hindi

 

नई दिल्ली (भाषा), मंगलवार, 7 अगस्त 2007   ( 16:18 IST )

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने मुंबई विस्फोटों के मामले में विशेष टाडा अदालत द्वारा उन्हें दोषी ठहराने के फैसले को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी।
संजय ने अपनी जमानत अर्जी भी शीर्ष अदालत में दाखिल की है। संजय के वकील सतीश मानेशिंदे ने कहा कि हमने दोषी ठहराए जाने संबंधी फैसले के खिलाफ अपील दायर की है।
हमने एक जमानत अर्जी भी दाखिल की है। उल्लेखनीय है कि 1993 के मुंबई विस्फोटों के मामले में विशेष टाडा अदालत ने 31 जुलाई को उसे छह साल के कारावास की सजा सुनाई है।

(स्रोत - वेबदुनिया

Monday, August 6, 2007

बिना मूल्य वाला ‘कैश’ - Yahoo! Hindi

- समय ताम्रकर

निर्माता : अनीष
निर्देशक : अनुभव सिन्हा
संगीत : विशाल शेखर
कलाकार : अजय देवगन, शमिता शेट्टी, रितेश देशमुख, ईशा देओल, ज़ायद खान, सुनील शेट्टी, दीया मिर्जा

Cash

‘दस’ वाला फार्मूला अनुभव सिन्हा ने ‘कैश’ में भी दोहराने की कोशिश की है। ‘दस’ की सफलता से शायद अनुभव ‍ने यह निष्कर्ष निकाला कि वह फिल्म अपने जबरदस्त स्टंट और स्टाइल के कारण दर्शकों को पसंद आई। बस इसी को सफलता का आधार मानकर उन्होंने ‘कैश’ में हर पाँचवें मिनट में स्टंट दृश्य डाल दिए। यह फिल्म उनकी कम और स्टंट डॉयरेक्टर की ज्यादा लगती है।
कहानी : हीरे चुराने के लिए अजय देवगन एक गैंग बनाता है। इस गैंग में ईशा देओल, रितेश देशमुख और ज़ायद खान शामिल रहते हैं। सुनील शेट्टी और दिया मिर्जा भी चोर हैं। रक्षा करने की जिम्मेदारी अकेली शमिता शेट्टी पर है। शमिता और अजय देवगन एक-दूसरे को चाहते हैं, लेकिन शमिता ये राज नहीं जानती कि उसका प्रेमी एक नामी चोर है। जितनी बेदम कहानी है उतनी बेदम पटकथा है।
निर्देशन : अनुभव से ज्यादा काम स्टंट डायरेक्टर और एडिटर का था। अनुभव ने सिर्फ कहानी को स्टाइलिश लुक देने का प्रयास किया, लेकिन वे अति कर गए। कहानी में दम नहीं हो तो स्टाइलिश स्टंट देखने में ज्यादा मजा नहीं आता। मध्यांतर के पूर्व फिल्म की स्पीड उन्होंने बेहद तेज रखी है, ताकि दर्शक कुछ भी सोच नहीं पाए। अजय देवगन जैसे अभिनेता का भी वे ठीक तरह से उपयोग नहीं कर पाए।

Shamita Shetty

PR

अभिनय : निर्देशक ने ईशा और दिया मिर्जा के बजाय शमिता शेट्टी को बड़ा रोल दिया। शमिता ने अपना काम अच्छी तरह किया। दिया ने भी ग्लैमरस दिखने की भरपूर कोशिश की। अभिनेताओं में अजय देवगन अपने काम के प्रति अनिच्छुक लगें। किसी तरह उन्होंने अपना काम निपटा दिया। रितेश और ज़ायद ठीक-ठाक रहें। सुनील शेट्टी पता नहीं कब तक एक जैसा अभिनय करते रहेंगे। आयशा टाकिया भी छोटे-से किरदार में नजर आई।
अन्य पक्ष : विशाल-शेखर के संगीत में खूब धूम-धड़ाका है। ‘माइंडब्लोइंग माहिया’ हिट हो चुका है। एक्शन डायरेक्टर एंटनी स्टोन ने स्टाइलिश स्टंट फिल्माए हैं। रंजीत बारोट का पार्श्व-संगीत, रवि वालिया की सिनेमाटोग्राफी और रेमो-राजीव गोस्वामी की कोरियोग्राफी फिल्म के लुक को भव्यता प्रदान करती है।

(स्रोत - वेबदुनिया)

Welcome to Yahoo! Hindi

अभिजीत सावन्त - जुनून - म्युजिक भिडियो

abhi
img
Download HERE

सलमान ख़ान को पाँच साल की जेल-BBCHindi.com

 

 

सलमान

अदालत ने सलमान को एक साल की जेल की सज़ा सुनाई थी

राजस्थान में जोधपुर की एक अदालत ने फ़िल्म अभिनेता सलमान खान को चिंकारा के शिकार के मामले में दोषी क़रार देते हुए पाँच साल जेल और 25 हज़ार रुपये के जुर्माने की सज़ा सुनाई है.

शिकार करने में सलमान ख़ान की सहायता करने के लिए गोवर्धन सिंह को एक साल जेल और पाँच हज़ार रुपए जुर्माने की सज़ा सुनाई गई है.

अब सलमान ख़ान को गिरफ़्तार करके जेल भेज दिया गया है क्योंकि उन्हें ज़मानत के लिए ज़िला एवं सत्र न्यायालय में अपील करनी होगी.

इससे पहले चिंकारा के शिकार के लिए एक अन्य मामले में सलमान ख़ान को एक साल की जेल और पाँच हज़ार रुपए जुर्माने की सज़ा सुनाई जा चुकी है.

अदालत ने फ़िलहाल उस सज़ा पर स्थगन आदेश देते हुए कहा है कि सज़ा तब तक स्थगित रखी जाए जब तक अदालत इस मामले में की गई अपील की सुनवाई कर रही है. मामले की अगली सुनवाई 12 अप्रैल को होनी है.

काले हिरण के शिकार का मामला जोधपुर की एक अदालत में लंबित है और जल्द ही इस मामले में भी गवाही शुरू होने वाली है.

चिंकारा का शिकार

चिंकारा के शिकार का मामला 1998 का है. जोधपुर में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत ने सोमवार को हुई सुनावाई के बाद सलमान खान को वन्य जीव संरक्षण क़ानून के तहत शिकार का दोषी क़रार दिया है और सज़ा सुनाई है.

उनके साथ गोवर्धन सिंह को शिकार में सहायता करने के लिए दोषी पाया गया है. गोवर्धन सिंह एक फ़ार्म के चौकीदार थे.

वन्य जीवन क़ानून की धारा 51 और 52 के तहत अधिकतम छह साल की सज़ा का प्रावधान है.

चूंकि सलमान ख़ान को पाँच साल की सज़ा सुनाई गई है इसलिए उन्हें उस अदालत से ज़मानत नहीं मिल सकती.

प्रावधानों के तहत यदि उन्हें तीन वर्ष से कम की सज़ा होती तो वही अदालत उन्हें ज़मानत दे सकती थी.

गवाहों को बुलाया

पुलिस ने सलमान ख़ान को गिरफ़्तार करके जेल ले जाएगी और सलमान ख़ान को ज़मानत के लिए ज़िला एवं सत्र न्यायालय में अपील करनी होगी.

सलमान के साथ चार और लोगों पर मुक़दमा दर्ज किया गया था लेकिन उन चारों के अदालत ने दोषमुक्त क़रार दिया है.

जिन चार लोगों को दोष मुक्त कर दिया गया है उनमें बाल आंग्रे, प्रताप सिंह, ओम सिंह और दुष्यंत सिंह हैं. एक अभियुक्त दिनेश गवारे अब तक लापता हैं.

इसके अलावा अदालत ने दो गवाहों हरीश दुलानी और दानाराम को भी अदालत में उपस्थित होने के आदेश दिए हैं.

अदालत का कहना है कि उन्होंने बार बार बयान बदलकर अदालत को गुमराह किया है.

BBCHindi.com

Support for Sanjay Dutt goes online- Hindustan Times

 

Six days after the court judgement, the city's film industry continues to express it's solidarity with Sanjay Dutt who has been sentenced to jail for six years.
A petition has been posted on the internet - www.petitiononline.com - which will be eventually sent to President Pratibha Patil.

The three-day-old site has nearly 2,000 signatories Shah Rukh Khan, Bobby Deol, John Abraham, Dia Mirza, Farhan Akhtar, Mohit Ahlawat, Dabboo Ratnani, Atul Agnihotri, Manav Gangwni and Ritesh Sidhwani.

Here are some of the messages posted on the site:

Shah Rukh Khan: Sanjay, we are here for you and support you throughout. The film industry has faced a loss for six years not having you around. We love you and are praying for the best. Hope to see you soon. Inshallah.

Bobby Deol: Please free Sanju, he is a goldenhearted man, I know him for years now.

Farhan Akhtar: Sanjay is NOT a criminal. And he does not need to be reformed. He has already served a 16-month sentence for his recklessness and has since been a decent, secular, law-abiding citizen. He has been part of many good causes and has done much charity work for the benefit of our society and people.

He should definitely be set free and the judicial system to should use the goodwill that he shares with the people of this country by getting him to engage with the youth of today and opening their minds to the perils of immature behaviour. He cannot do this by being in jail! I am sad to say that when certain people were celebrating how justice was served and nobody is above the law, they failed to cite the examples of many prominent personalities, from the sphere of politics and policing, who are way more guilty of crimes against our people. I do hope that Sanjay Dutt's case is handled with more sensitivity by the Supreme Court of India.

Irfan Khan: He is Suffered Enough

Mohit Ahlawat: I know Sanjay personally, I feel ashamed of being an Indian today, everything you do good in this country can go for a Toss, if you commit one mistake, Media Hype has created trouble too, why cant Press, TV, Radio stations not start sign the petiotion campagain and help Sanju, I request all of you to help and spread the word...

Sunny Deol: Pls free Sanjay he is a great guy and he commited and suffered enuf, Ms President please listen to us

DJ Aqeel: Free Sanju because he does not deserve this. He is a good human being and always has thought of others before himself.

Rajkumar Hirani: How do we calculate the punishment to the mind for the last 13 years. Shouldn't that be deducted from his sentence.

Support for Sanjay Dutt goes online- Hindustan Times

द ग्रेट ईण्डियन लाफ्टर च्यालेन्ज - अगस्त ४ - डाउनलोड

द ग्रेट ईण्डियन लाफ्टर च्यालेन्ज - अगस्त ४ - डाउनलोड किजिए अपने कम्प्युटर पर यहाँ से ।

स्टार भोईस ओफ ईन्डिया - अगस्त ४ - डाउनलोड

स्टार भोईस ओफ ईन्डिया - अगस्त ४ - डाउनलोड
डाउनलोड किजिए अपने कम्प्युटर पर यहाँ से ।

सा रे ग म प च्यालेन्ज - अगस्त ४, डाउनलोड

सा रे ग म प च्यालेन्ज - अगस्त ४, डाउनलोड किजिए अपने कम्प्युटर पर यहाँ से ।

ईण्डियन आइडोल ३ - अगस्त ४ नतिजा भाग डाउनलोड

ईण्डियन आइडोल ३ - अगस्त ४ नतिजा भाग डाउनलोड किजिए अपने कम्प्युटर पर यहाँ से ।
  • भाग १ 
  • भाग २

ईण्डियन आइडोल ३ - अगस्त ३ - गला ६ - डाउनलोड

ईण्डियन आइडोल ३ - अगस्त ३ - गला ६ - डाउनलोड

 

डाउनलोड किजिए अपने कम्प्युटर पर यहाँ से  ।

स्टार भोईस ओफ ईन्डिया - अगस्त ३

स्टार भोईस ओफ ईन्डिया - अगस्त ३

 

यह कार्यक्रम अपने कम्प्युटर पर डाउनलोड करने के लिए यहाँ चट्का लगाए ।

 

 

Download Part 1 HERE

Download Part 2 HERE

कसौटी जिन्दगी कि - अगस्त १ और २ - DOWNLOAD

कसौटी जिन्दगी कि - अगस्त १ और २

स्टार प्लस का यह भाग डाउनलोड किजिए । अपने कम्प्युटर पर डाउनलोड करने के लिए यह लिन्क प्रयोग किजिए ।

1st august Click HERE

2nd august click HERE

नयाँ नेपाली राष्ट्रिय गान - डाउनलोड

नयाँ नेपाली राष्ट्रिय गान - डाउनलोड करने के लिए यहाँ चट्का लगाईए ।

Saturday, August 4, 2007

क्यु कि सास भि कभी बहु थि - ३१ जुलाई

क्यु कि सास भि कभी बहु थि - ३१ जुलाई

स्टार प्लस का यह भाग डाउनलोड किजिए । अपने कम्प्युटर पर डाउनलोड करने के लिए यह लिन्क प्रयोग किजिए ।

Friday, August 3, 2007

गदर : भाग दो? - याहू! ईन्डिया

‘गदर’ बनने के बाद से ही जी वालों और अनिल शर्मा के बीच कुछ गलतफहमियाँ हो गई थी। इसलिए जब इसका सीक्वल बनाने की बात चली तो जी वालों ने गुड्डू धनोवा से बातचीत की। लेकिन अब कहा जा रहा है कि अनिल शर्मा और उनके बीच सुलह हो गई है और संभवत: अनिल ही ‘गदर’ का सीक्वल बनाएँगे। हालाँकि अभी कुछ पक्का नहीं है, लेकिन इस सुपर हिट फिल्म का दूसरा भाग बना तो उसे अनिल ही निर्देशित करेंगे। ‘अपने’ की सफलता ने अनिल को एक बार फिर चर्चित कर दिया है।

 

NARAD:Hindi Blog Aggregator

Wednesday, August 1, 2007

मुन्ना भाई ३ - मुन्ना भाई चले अमेरिका - ट्रैलैर

मुन्ना भाई ३ - मुन्ना भाई चले अमेरिका - ट्रैलैर


NARAD:Hindi Blog Aggregator

चिट्ठाजगत

क्यु कि सास भि कभी बहु थि - ३१ जुलाई- स्टार प्लस

क्यु कि सास भि कभी बहु थि - ३१ जुलाई- स्टार प्लस

स्टार प्लस का यह भाग डाउनलोड किजिए । अपने कम्प्युटर पर डाउनलोड करने के लिए यह लिन्क प्रयोग किजिए ।

 

 

चिट्ठाजगत

NARAD:Hindi Blog Aggregator

कसौटी जिन्दगी कि - ३१ जुलाई २००७ - स्टार प्लस

कसौटी जिन्दगी कि - ३१ जुलाई २००७ - स्टार प्लस

स्टार प्लस का यह भाग डाउनलोड किजिए । अपने कम्प्युटर पर डाउनलोड करने के लिए यह लिन्क प्रयोग किजिए ।

 

पहचान-पर्ची: कसौटी जिन्दगी कि

कसौटी जिन्दगी कि - ३० जुलाई २००७ - स्टार प्लस

कसौटी जिन्दगी कि - ३० जुलाई २००७ -

स्टार प्लस क यह भाग डाउनलोड किजिए । अपने कम्प्युटर पर डाउनलोड करने के लिए यह लिन्क प्रयोग किजिए ।

 

पहचान-पर्ची: कसौटी जिन्दगी कि

फिल्म उद्योग मायूस - याहू! ईन्डिया

संजय दत्त को 6 वर्ष की सजा सुनाए जाने से फिल्म उद्योग में उदासी छा गई। बॉलीवुड में संजय के कई दोस्त हैं और वे सब मायूस थें। संजय कसूरवार है ये बात सब मानते हैं, लेकिन सब का सोचना है कि जो अपराध संजय ने किया है उसकी सजा उसे मिल चुकी है।
रवि चोपड़ा अपनी फिल्म ‘नया दौर’ का प्रीमियर करने वाले थे, लेकिन जैसे ही उन्होंने अदालत के फैसले के बारे में सुना उन्होंने प्रीमियर रद्द कर दिया। रवि के मुताबिक संजू की गिरफ्तारी होने के बाद वे कैसे खुशियाँ मना सकते थे।