सनी देओल द्वारा अभिनीत और सुभाष घई द्वारा प्रस्तुत फिल्म ‘राइट ऑर राँग’ की शूटिंग शुरू होने जा रही है। इस फिल्म के निर्माता कृष्ण चौधरी और नीरज पाठक है। फिल्म के कलाकारों का चयन कर लिया गया है।
इसमें सनी के अलावा इरफान खान, कोंकणा सेन शर्मा, ईशा कोप्पिकर, किरण खेर और आर्यन वैद्य भी नजर आएँगे। फिल्म का लेखन और निर्देशन नीरज पाठक करेंगे। संगीत मोंटी शर्मा देंगे। मोंटी ‘सांवरिया’ में भी संगीत दे रहे हैं। 1 सितंबर से शूटिंग आरंभ होने वाली है। इस फिल्म को मुंबई और गोवा में फिल्माया जाएगा।
पहचान-पर्ची: boLLYWOOD MOVIE, bollywood news




No comments:
Post a Comment