Tuesday, July 31, 2007

संजय दत्त को 6 साल की जेल - याहू ! ईन्डिया

मुंबई, मंगलवार, 31 जुलाई 2007   ( 18:20 IST )

मंगलवार की दोपहर को आर्थर रोड जेल स्थित टाडा अदालत ने सिने ‍अभिनेता संजय दत्त को आर्म्स एक्ट के तहत 6 साल की सजा सुनाई है। अदालत ने कहा कि संजय ने हथियार रखने का गुनाह किया है, इसलिए उन्हें माफ नहीं किया जा सकता। उन्हें अंडरवर्ल्ड के साथ संबंध रखने का भी दोषी माना है। अदालत ने संजू को हिरासत में लेने का आदेश दिया है। सजा सुनाने के पहले अदालत ने उनके गुनाह गिनाए। संजय दत्त 2 अगस्त तक आर्थर रोड जेल में रहेंगे।
संजय ने आत्मसमर्पण के लिए समय माँगा
संजय दत्त ने विशेष टाडा न्यायाधीश पी. डी. कोडे से आग्रह किया कि वे उसे आत्मसमर्पण के लिए कुछ समय दें। संजय ने अदालत में बोलने की अनुमति माँगी और हाथ बाँधकर कठघरे में जाकर बोला सर मैंने 14 साल पहले एक गलती की थी। कृपया मुझे अदालत में आत्मसमर्पण के लिए कुछ और समय दीजिए। कोडे ने जवाब दिया सभी गलतियाँ करते हैं। उन्होंने संजय से कहा कि वे उसे आत्मसमर्पण के लिए और समय नहीं दे सकते।
रूसी मुल्ला की सजा माफ : टाडा अदालत में न्यायाधीश पीडी कोडे ने रूसी मुल्ला को प्रोबेशन पर रिहा कर दिया। 64 वर्षीय मुल्ला को इस फैसले से काफी राहत मिली है। मुल्ला पर संजय दत्त की मदद करने का आरोप है। युसूफ नलवाला को 5 और करसी अदजानिया को 2 साल जेल की सजा सुनाई गई।
सनद रहे कि 1993 के बॉम्बे ब्लास्ट के तहत हथियार रखने के आरोपी संजय दत्त को अदालत ने दोषी माना था। अदालत में मौजूद सीबीआई के अधिकारियों को पूरा भरोसा था कि संजय दत्त को जरूर सजा मिलेगी।
1997 से लेकर 31 जुलाई 2007 तक संजय करीब 200 बार टाडा अदालत में हाजिर हुए और केवल 2 मौके ऐसे आए, जब वे अदालत से वापस घर नहीं लौटे। दो बार वे जेल गए और उन्होंने 16 महीनों की सजा भी भोगी। यह तीसरा मौका है कि जब वे अदालत से सीधे जेल जाएँगे।
मंगलवार को जब संजू अदालत पहुँचे तो वहाँ बड़ी संख्या में मीडिया और उनके करीबी दोस्त भी मौजूद थे। कुछ मित्र तो विदेश से भी उनका हौसला बढ़ाने आए थे। सब चाहते थे कि उनके मित्र के प्रति अदालत नरम रुख अपनाए, क्योंकि अब वे सुधर चुके हैं लेकिन अदालत ने सारी दलीलें ठुकरा दीं।
इससे पूर्व सरकारी वकील उज्ज्वल निकम ने कहा था कि हमने अदालत से संजय दत्त के लिए 10 साल की सजा माँगी है। निकम ने आशंका पहले ही व्यक्त कर दी थी कि संजू को कम से कम पाँच साल और अधिक से अधिक 10 साल की सजा सुनाई जा सकती है। और हुआ भी यही।
बॉलीवुड की फैसले पर नजर : टाडा अदालत के फैसले पर पूरे बॉलीवुड की नजरें लगी हुई थी, क्योंकि संजय दत्त पर करीब 50 करोड़ रुपए दाँव पर लगे हुए हैं। संजू की कई फिल्में अभी अधर में हैं।
सुप्रीम कोर्ट जा सकते हैं : संजय दत्त को सजा सुनाए जाने के बाद वे जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएँगे। देश के कानून में 3 साल से अधिक की सजा पर जमानत की अर्जी सुप्रीम कोर्ट में ही दी जा सकती है।
संजू अच्छे एक्टर हैं : सरकारी वकील निकम ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि संजय एक अच्छे एक्टर हैं, लेकिन हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि उन्होंने एके 56 राइफल रखी थी और यह राइफल उन लोगों से खरीदी जो बॉम्बे ब्लास्ट में शरीक थे। लिहाजा वे माफी के हकदार नहीं हैं।
हर फैसले के लिए तैयार : सजा सुनाने के पूर्व संजू ने कहा था कि वे 'मंगल' अथवा 'अमंगल' दोनों के लिए तैयार हैं। कोर्ट जाने के पूर्व वे मंदिर गए थे और वहाँ से निकलने के बाद कहा था कि मैं भगवान का हर फैसला मानने के लिए तैयार हूँ। अदालत जो भी सजा मुझे देगी, वह स्वीकार होगी।

(स्रोत - वेबदुनिया

मायादार्.......- कुमाउनी चित्रगित् - फौजी लालित मोहन जोशी

फौजी ललित मोहन जोशी कि आवाज मे और एक कुमाउनी चित्रगीत

इस सुमधुर आवज अपने कम्प्युटर पर डाउनलोड करने के लिए यह लिन्क पर चट्का लगाईए ।

 

पहचान-पर्ची: कुमाउनी चित्रगीत
Technorati Tags:

Monday, July 30, 2007

स्टार भोईस ओफ ईन्डिया - जुलाई २८ -डाउनलोड

स्टार भोईस ओफ ईन्डिया - जुलाई २८ -डाउनलोड किजिए पुर्ण भाग अपने कम्प्युटर पर । डाउनलोड करने के लिए यह लिन्क   प्रयोग किजिए । 

 

 

सा रे ग म प च्यालेन्ज - जुलाई २८, २००७- डाउनलोड

सा रे ग म प च्यालेन्ज - जुलाई २८, २००७- डाउनलोड

bidhya
Download Sa re ga ma Pa Challenge July 28th Episode ( Heyy babyy Special with Heyy babyy stars)
Download all 3 files in same folder and extract using winrar
File 1 HERE
File 2 HERE
File 3 HERE

Sunday, July 29, 2007

द ग्रेट ईण्डियन लाफ्टर च्यालेन्ज - जुलाई २८ - डाउनलोड

द ग्रेट ईण्डियन लाफ्टर च्यालेन्ज - जुलाई २८ - डाउनलोड किजिए पुर्ण भाग अपने कम्प्युटर पर । डाउनलोड करने के लिए यह लिन्क या यह लिन्क  प्रयोग किजिए ।

ईण्डियन आइडोल -जुलाई २८ - डाउनलोड

ईण्डियन आइडोल -जुलाई २८ - डाउनलोड किजिए अपने कम्प्युटर पर । डाउनलोड करने के लिए यह लिन्क प्रयोग किजिए ।

डाउनलोड कडी

भाग : १
भाग : २
एक हि फाइल पर डाउनलोड किजिए और WinRAR कि मदद से Extract किजिए ।

सा रे ग म प च्यालेन्ज - २७ जुलाई - डाउनलोड

सा रे ग म प च्यालेन्ज - २७ जुलाई - डाउनलोड किजिए अपने कम्प्युटर पर । डाउनलोड करने के लिए यह लिन्क प्रयोग किजिए ।

डाउनलोड कडी

भाग : १
भाग : २
भाग : ३

एक हि फाइल पर डाउनलोड किजिए और WinRAR कि मदद से Extract किजिए ।

स्टार भोईस ओफ ईन्डिया - जुलाई २७, २००७ - डाउनलोड

स्टार भोईस ओफ ईन्डिया - जुलाई २७, २००७ - डाउनलोड
किजिए अपने कम्प्युटर पर । डाउनलोड करने के लिए यह लिन्क प्रयोग किजिए ।

डाउनलोड कडी :-

File 1 HERE
File 2 HERE
File 3 HERE

Download all 3 files in same folder and extract using winrar

Saturday, July 28, 2007

द ग्रेट ईण्डियन लाफ्टर च्यालेन्ज ३ - जुलाई २७थ - डाउनलोड

द ग्रेट ईण्डियन लाफ्टर च्यालेन्ज ३ - जुलाई २७थ - डाउनलोड

यह पूर्ण भाग अपने कम्प्युटर पर यहाँ से अवतरण कराईए ।

 

 

ईण्डियन आइडोल ३ - जुलाई २७ २००७- ५वा गला - डाउनलोड

ईण्डियन आइडोल ३ - जुलाई २७ २००७- ५वा गला - डाउनलोड

 

अपने कम्प्युटर पर डाउनलोड करने के लिए यहाँ चट्का लगाईए ।

Download all 3 parts in same folder and extract using winrar
Download: Part 1
Download Part 2
Download Part 3

 

पहचान-पर्ची: ईण्डियन आइडोल

ईण्डियन आइडोल - २६ जुलाई २००७ - सोनी टिभी

ईण्डियन आइडोल - २६ जुलाई २००७ - सोनी टिभी

 

यहाँ से पूर्ण भाग डाउनलोड किजिए ।

कहाँनी घर घर कि - २४ जुलाई २००७- स्टार प्लस

कहाँनी घर घर कि - २४ जुलाई २००७- स्टार प्लस

 

 

यहाँ से पूर्ण भाग डाउनलोड किजिए ।

क्यु कि सास भि कभी बहु थि - २६ जुलाई २००७ - स्टार प्लस

क्यु कि सास भि कभी बहु थि - २६ जुलाई २००७ - स्टार प्लस

यहाँ से पूर्ण भाग डाउनलोड किजिए ।

 

कसम से - २६ जुलाई २००७ - जी टिभी

कसम से - २६ जुलाई २००७ - जी टिभी

Click HERE To Download Full Episode

Friday, July 27, 2007

उठ जा रितु.... परदेशी पन्छी- फौजी ललित मोहन जोशी

उठ जा रितु

फौजी ललित मोहन जोशी कि आवाज मे " कुमाउनी चित्रगीत  सङ्रह - परदेशी पन्छी " से यह सुमधुर संगीत आप के लिए सौगात । 

 

अपने कम्प्युटर पर डाउनलोड करने के लिए यहाँ चट्का लगाइए। ( File Size : 2.44Mb)

 

 

Thursday, July 26, 2007

मेरे गम के - शेखर सुमन (म्युजिक भिडियो) - देखिए आनलाइन

शेखर सुमन (म्युजिक भिडियो) - देखिए आनलाइन

CLICK HERE TO SEE ONLINE

 

 

,

NARAD:Hindi Blog Aggregator

चीनी कम २००७ ( हिन्दी फिल्म्)- डाउनलोड

चीनी कम २००७ ( हिन्दी फिल्म्)- डाउनलोड

cheeni
Starring : Amitabh Bachchan, Tabu, Paresh Rawal, Zohra Sehgal
Director : R. Balakrishnan
Producer : Sunil Manchanda
Music Dir : Ilaiyaraaja
Lyricist: Sameer, Manoj Tapadia,
Singer : Shreya Ghosal, Amitabh Bachchan, Vijay Prakash
Genre : Romance
Runtime: 2 Hours and 14 Mins

Synopsis:
Buddhadev Gupta (Amitabh Bachchan) is the 64 year old chef owner of London’s top Indian restaurant. He lives with his 85 year old mother and his only friend and confidante is the 9 year old girl called Sexy (Swini Khara) living nextdoor, who has leukemia. Buddhadev Gupta is an arrogant, egoistic, pompous man with a singular passion in life - cooking. A confirmed bachelor who has never been in love until Nina Verma walks into his restaurant and life. She complains about a dish being too sweet. Gupta claims that that is impossible. He challenges her to cook the plate the way she thinks it should be done. Next time an employee returns again a plate of the same food to the kitchen. Gupta assumes that somebody has been complaining again, tastes it and concludes that it is perfect. It turns out that it was cooked by Nina, and that last time an employee made a mistake.

Download Links:
http://rapidshare.com/files/43186175/Cheeni.Mobineedz.com.001
http://rapidshare.com/files/43186323/Cheeni.Mobineedz.com.002
http://rapidshare.com/files/43186279/Cheeni.Mobineedz.com.003
http://rapidshare.com/files/43186252/Cheeni.Mobineedz.com.004
http://rapidshare.com/files/43186253/Cheeni.Mobineedz.com.005
http://rapidshare.com/files/43186299/Cheeni.Mobineedz.com.006
http://rapidshare.com/files/43186102/Cheeni.Mobineedz.com.007

 

फुल एन्ड फाइनल - सारे गाने - Mp3

 

Click HERE To Download Full Songs

Wednesday, July 25, 2007

कोफी विद करन - (दो भाग- एक साथ)

3rd June -Shilpa n Shamita Shetty

img

d

Download Links::
http://rapidshare.com/files/35074925/Koffee.With.Karan.Shilpa-Shamita.Shetty.ByAbhi.avi.001
http://rapidshare.com/files/35075040/Koffee.With.Karan.Shilpa-Shamita.Shetty.ByAbhi.avi.002

 

11th May 2007 - Rishi, Randhir, Rajiv, Neetu & Reema Kapoor

img
imf
Download Links::
http://rapidshare.com/files/31211178/KWK-SP2-Ep14.001
http://rapidshare.com/files/31211183/KWK-SP2-Ep14.002
http://rapidshare.com/files/31211100/KWK-SP2-Ep14.003

ओ बिनिता - कुमाउनी चित्रगित - म्युजिक भिडियो

 
फौजी ललित मोहन जोशी कि सुमधुर आवाज मे, "परदेशि पन्छि" गिति सङ्रह् से एक मेरि अपनि पसन्द का चित्र गित आप के लिये ।


अपने कम्प्युटर पर निशुल्क डाउनलोड किजिए यहाँ से

 

                   ओ बिनिता

 

ओ बिनिता - कुमाउनी चित्रगित

 
फौजी ललित मोहन जोशी कि सुमधुर आवाज मे, "परदेशि पन्छि" गिति सङ्रह् से एक मेरि अपनि पसन्द का चित्र गित आप के लिये ।


अपने कम्प्युटर पर निशुल्क डाउनलोड किजिए यहाँ से

 

                   ओ बिनिता

 

Tuesday, July 24, 2007

शाहरुख की 'चक दे इंडिया' विवादों के घेरे में - दैनिक जागरण

नई दिल्ली। भारतीय महिला हाकी टीम और एक कोच के फर्श से अर्श तक के सफर पर बनी शाहरुख खान की नई फिल्म 'चक दे इंडिया' नए विवाद में फंसती नजर आ रही है। हाकी दिग्गजों का कहना है कि फिल्म की कहानी वास्तविकता से परे है और कोच का अनावश्यक महिमा मंडन किया गया है।
   यशराज बैनर की शिमित अमीन द्वारा निर्देशित 'चक दे इंडिया' में शाहरुख ने भारतीय हाकी टीम के पूर्व गोलकीपर और महिला हाकी टीम के गोलकीपिंग कोच रहे मीर रंजन नेगी की भूमिका निभाई है। दिल्ली में 1982 एशियाई खेलों की हाकी स्पर्धा के फाइनल में भारत की पाकिस्तान के हाथों 7-1 से शर्मनाक हार के बाद 'खलनायक' बने नेगी के कोच के रूप में 'महानायक' बनने की दास्तान है यह फिल्म।
   नेगी ने बताया कि यह फिल्म अपने जीवन पर आधारित होने की पुष्टि तो की लेकिन तफ्सील से जानकारी देने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि मेरे पास बताने के लिए फिल्म से जुड़े कई किस्से हैं लेकिन यशराज फिल्म्स ने फिलहाल मीडिया से बात करने से मना किया है। उन्होंने कहा कि दस अगस्त को फिल्म के प्रदर्शन के बाद ही मैं बात कर सकूंगा।
   रपटों के अनुसार फिल्म में दिखाया गया है कि नेगी के कोच रहते महिला हाकी टीम ने 2002 के मैनचेस्टर राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता। जबकि हकीकत यह है कि उस समय जी एस भंगु टीम के कोच थे।

 

पहचान-पर्ची: hindi movie, review, hindi, शाहरुख

कमरे मे आजा - रिमिक्स् (म्युजिक भिडियो)

कमरे मे आजा - रिमिक्स् (म्युजिक भिडियो)

Click HERE To Download This HOT Music Video.

पहचान-पर्ची: hot music video, music video, hindi songs, renix

 


सारेगम प च्यालेन्ज - २२ जुलाई २००७ - जी टिभी

सारेगम प च्यालेन्ज - २२ जुलाई २००७ - जी टिभी

Click HERE To Download Full Episode

क्यु कि सास भि कभी बहु थि - २३ जुलाई २००७ - स्तार प्लस

क्यु कि सास भि कभी बहु थि - २३ जुलाई २००७ - स्तार प्लस

Click Here To Download Full Episode

रङ्ग दे बसन्ती - सारे गाने -Mp3

रङ्ग दे बसन्ती - सारे गाने -Mp3

Movie Poster Image for Rang De BasantiView Extra Large Size

CLICK HERE TO DOWNLOAD

संगीत सुची:

१) एक ॐकार - हर्शदीप कौर 1:26

२) रङ्ग दे बसन्ती - दलेर मेह्न्दी, चित्र 06:02
३) पाठशाला - नरेश आइयार्, मोहमद अस्लम 03:38
४) तु बिन बताए - मधुश्री, नरेश आइयार 05:55

५)खलबली - ए आर रहमान्, नासिम 06:17

६) खून चला - मोहित चौहान - 03:07

७) पाठशाला - BE A REBEL -ब्लाजे, अस्लम्, नरेश - 03:07
८) लुका छुपी - लता मङ्गेसकर , ए आर रहमान - 06:36
९) ललकार - अमिर खान & कोरस -02:55
१०) रूबरू - ए आर रहमान्, नरेश आइयार 04:40

 

सात फेरे - २३ जुलाई २००७ - जी टिभी

सात फेरे - २३ जुलाई २००७ - जी टिभी

Click Here To Download Full Episode

Monday, July 23, 2007

कोफी विद करन - २२ जुलाई २००७ (अनिल कपूर & अक्षय खन्ना)

कोफी विद करन - २२ जुलाई २००७ (अनिल कपूर & अक्षय खन्ना)

 

Click HERE To Download Full Episode

 

पहचान-पर्ची: कोफी विद करन

Google

 

Google

Sunday, July 22, 2007

पार्टनर - डाउनलोड - २००७ - फुल मुभि

partner

Download All 5 Parts of Cd1 in one folder then extract using winrar

  1. CD1
    Part 1
    Part 2
    Part 3
    Part 4
    Part 5
  2. CD2
    Download All 5 Parts of Cd2 in one folder then extract using winrar
    Part 1
    Part 2
    Part 3
    Part 4
    Part 5

 

यदि आपके कम्प्युटर पर WINRAR SOFTWARE नही है तो यहाँ से डाउनलोड किजिए ।

ब्ल्याक फ्राइडे - सारे गाने (Black Friday - Full Songs)

Click Here To Download

 

SEARCH BLACK FRIDAY

बम्बे टु गोवा - २००७ - डाउनलोड फुल मुभि

 

b2g

निर्माता : हुमायूँ रंगीला
निर्देशक : राज पेंडुरकर
संगीतकार : नितिन शंकर - रवि मीत
कलाकार : सुनील पाल, राजू श्रीवास्तव, विजय राज, अहसान कुरैशी, दीपक शिर्के

हिन्दी कोमेडी फिल्म बम्बे टु गोवा डाउनलोड फ्री ।

Download All 4 parts is a folder and extract using winrar
DOWNLOAD Part 1
DOWNLOAD Part 2
DOWNLOAD Part 3
DOWNLOAD Part 4

अगर आपके पास WinRAR Software नही है तो यहाँ से ले लिजिए ।

टेक्नोराती टैग: ,

 

 


सारेगम प च्यालेन्ज - २१ जुलाई २००७ (सलमान खान स्पेसल्)

सारेगम प च्यालेन्ज - २१ जुलाई २००७ (सलमान खान स्पेसल्)

Click Here To Download (Part 1)
Click Here To Download (Part 2)
Click
Here To Download (Part 3)

स्टार भोईस ओफ ईन्डिया - २१ जुलाई २००७

स्टार भोईस ओफ ईन्डिया - २१ जुलाई २००७ कि पूर्ण बाग डाउनलोड किजिए अपने कम्प्युटर पर ।

 

CLICK HERE TO DOWNLOAD FULL EPISODE .

 

द ग्रेट ईण्डियन लाफ्टर च्यालेन्ज - २१ जुलाई २००७ - स्टार ओन

द ग्रेट ईण्डियन लाफ्टर च्यालेन्ज - २१ जुलाई २००७ - स्टार ओन

देखिए पूर्ण भाग यहाँ (डाउनलोड)

ईण्डियन आइडोल ३ - नतिजा - २१ जुलाई २००७ - सोनी टिभी

ईण्डियन आइडोल ३ कि नतिजा देखिए

अपने कम्प्युटर पर्, डाउनलोड  किजिए यहाँ से

मस्त मजेदार रिङ्गटोन्स कल्लेक्सन

मस्त मजेदार रिङ्गटोन्स कल्लेक्सन

आवाज -

अमिताभ बच्चन
धर्मेन्द्र
मिथुन
नेपालि - उउ साहबजि
सञ्जय दत्त
शाहरुख्
सन्नी देओल  - बलवन्त राई के कुत्ते

लिजिए, डाउनलोड किजिए यहाँ से

द ग्रेट ईण्डियन लाफ्टर च्यालेन्ज - २० जुलाई २००७

द ग्रेट ईण्डियन लाफ्टर च्यालेन्ज - २० जुलाई २००७

डाउनलोड किजिए पूर्ण भाग यहाँ से

सारेगम प च्यालेन्ज - २० जुलाई २००७ - जी टिभी

सारेगम प च्यालेन्ज - २० जुलाई २००७ - जी टिभी

देखिए पूर्ण भाग यहाँ से

ईण्डियन आइडोल ३ - गला कोन्टेस्ट - जुलाई २०, २००७

ईण्डियन आइडोल ३ - गला कोन्टेस्ट - जुलाई २०, २००७ -

indian idol
id
img

Download Indian Idol 3 Gala Round All Parts in same folder and extract using winrar

 

Part 1: HERE
Part 2: HERE
Part 3: HERE

Friday, July 20, 2007

चक्दे चक्दे - हम तुम ( फुल म्युजिक भिडियो)

चक्दे चक्दे - हम तुम ( फुल म्युजिक भिडियो)

CLICK HERE TO DOWNLOAD FULL MUSIC VIDEO
STARRING : SAIF ALIKHAN & RANI MUKHERJEE

मुमैट खान - लुट गए (म्युजिक भिडियो)

 

मुमैट खान - लुट गए (म्युजिक भिडियो)

CLICK HERE TO DOWNLOAD

शान - हर अक्षर (म्युजिक भिडियो)

CLICK HERE TO DOWNLOAD FULL SONG

नकाब - म्युजिक भिडियो

CLICK HERE TO DOWNLOAD VIDEOS 

Indian actress Shilpa Shetty's Bollywood musical to tour Britain … - International Herald Tribune

BBC NewsIndian actress Shilpa Shetty's Bollywood musical to tour Britain …International Herald Tribune, France - 1 hour agoAP MUMBAI, India: Indian actress Shilpa Shetty will be giving Britain and Germany a taste of Bollywood when she takes a new musical stage show there later …Degree awarded to Bollywood star BBC NewsDr Shetty, we presume? Times of IndiaDr Shetty, we presume Hindustan TimesHindu - Bollywood Mantraall 83 news articles
Read full story

Monica says she wants to make a Bollywood comeback - DailyIndia.com

NDTV.comMonica says she wants to make a Bollywood comebackDailyIndia.com, FL - Jul 18, 2007Monica, who had worked in a few films before her involvement with Salem, said: "I want to return to Bollywood. I would like to continue in films. …Monica Bedi denied bail, jail life gets longer CNN-IBNMonica refused bail NewKerala.comMonica Bedi's bail plea rejected Sahara SamayTimes of India - Times Now.tvall 77 news articles


Read full story

Monica going to Bollywood - Times of India

Never mind Abu Salem, filmmakers would cast the jailbird if she suited their roles.

American celebutante Paris Hilton's jail term created a frenzy as to what she would do next. Well, the jailbird turned songbird soon after and has a flourishing future ahead in fashion. Closer home, former Bollywood starlet and Abu Salem's girlfriend , Monica Bedi wasn't met with any such offers after being acquitted by a Bhopal court in a fake passport case. However, she announced that she would love to return to films. We asked Bollywood whether her infamy would do her fledgling Bollywood career any good and would they cast her in their films...
Meghna Gulzar -
I would cast an actor for their acting
Anil Sharma -
When I cast an actor , it's according to the suitability of the character. Monica wants to work so she will get work regardless of her infamy or fame. We will look at her from the perspeccapabilities , not because they came out of prison. tive of an artist.
Vipul Shah -
As far as casting is concerned, it depends on the merit of the role. And that only my script can decide. Only when people have sympathy for certain actors like Salman Khan -who genuinely enjoys the love of the audience and they know the good side of him - does the actor gain from all the trouble he gets in. It doesn't work for everybody though.

 

Reference Link : HERE

अपने : अपनेपन का अहसास

निर्देशक : अनिल शर्मा
संगीत : हिमेश रेशमिया
कलाकार : धर्मेन्द्र, सनी देओल, बॉबी देओल, शिल्पा शेट्टी, कैटरीना कैफ
धर्मेन्द्र, सनी और बॉबी की एक ‍ही फिल्म में काम करने की इच्छा आखिरकार ‘अपने’ के जरिए पूरी हुई। ‘अपने’ पूरी तरह से धर्मेन्द्र की फिल्म है। फिल्म की कहानी उनके इर्दगिर्द घूमती है और वे फिल्म के सेंट्रल कैरेक्टर है। निर्देशक अनिल शर्मा ने देओल परिवार की एक्शन इमेज के विपरीत पिता-पुत्र के रिश्ते पर भावनाप्रधान फिल्म बनाई है।
कहानी : बलदेव सिंह चौधरी (धर्मेन्द्र) एक मशहूर मुक्केबाज था। अमरीका में एक साजिश के तहत उसे ड्रग लिए जाने का दोषी माना जाता है और उस पर पंद्रह वर्ष का बैन लगा दिया जाता है। अपने इस कलंक को मिटाने के लिए बलदेव अपने बड़े बेटे अंगद (सनी देओल) को मुक्केबाज बनाने का फैसला करता है ताकि वह विश्व चैम्पियन बन सके। अंगद मुक्केबाजी में राष्ट्रीय खिताब जीतता है। जब वह यह महसूस करता है कि भारत में मुक्केबाजी के खेल में पैसा नहीं है तो वह इस खेल को छोड़ने का निर्णय लेता है।
अंगद यह कदम अपने परिवार की खराब आर्थिक स्थिति को देखकर उठाता है। अंगद के इस निर्णय से बलदेव बेहद दु:खी होता है और पिता-पुत्र में संबंध खराब हो जाते हैं।
बलदेव के छोटे बेटे करण (बॉबी देओल) का हाथ बचपन में घटित एक दुर्घटना के कारण खराब हो जाता है। एक दिन चमत्कारिक ढंग से उसका हाथ ठीक हो जाता है। वह अपने पिता के सपने को पूरा करने के लिए बॉक्सिंग रिंग में उतरता है। वह कई बाजियाँ जीतते हुए मुक्केबाजी की विश्व चैम्पियनशिप के फायनल में जा पहुँचता है।
फायनल में उसका मुकाबला विश्व ख्याति प्राप्त मुक्केबाज लूका से होता है। लूका धोखे से करण को हरा देता है। करण यह बात अपने भाई और पिता को बताता है। अंगद को यह सुनकर बहुत गुस्सा आता है। वह लूका को बॉक्सिंग रिंग में उतरकर मुकाबला करने की चुनौती देता है। एक माह बाद लूका और अंगद के बीच मुकाबला होता है। लूका को हराकर अंगद अपने पिता के सपने को पूरा करता है।
निर्देशन : अनिल शर्मा ने एक बार फिर यह साबित किया है कि भावनात्मक दृश्यों पर उनकी गहरी पकड़ है। एक कलंकित मुक्केबाज के नजरिए से उन्होंने फिल्म की कहानी बेहतर तरीके से दिखाई है। धर्मेन्द्र की झटपटाहट और जीवन जीते हुए पल-पल मरने की बैचेनी को दर्शक महसूस करता है। मुक्केबाजी के दृश्य बेहद जीवंत है।
फिल्म की लंबाई बहुत ज्यादा है। इस फिल्म का संपादन कर इसे आधा घंटा छोटा किया जाना चाहिए। सनी देओल को निर्देशक ने बहुत कम महत्व दिया है, इससे सनी के प्रशंसक निराश होंगे। फिल्म शुरूआती घंटे में बेहद धीमी है।
अभिनय : अरसे बाद धर्मेन्द्र को एक अच्छा अवसर मिला। पूरी फिल्म का भार उन्होंने अपने कंधों पर उठाया हैं। एक कलंकित मुक्केबाज के चरित्र को उन्होंने बखूबी परदे पर पेश किया। बॉबी का अभिनय भी सुधरता जा रहा है। सनी को फिल्म के क्लायमैक्स में कुछ करने का मौका मिला। शिल्पा शेट्टी और कैटरीना के लिए फिल्म में बहुत कम जगह थी।
अन्य पक्ष : हिमेश रेशमिया के संगीत में कोई खास बात नहीं है। ‘तेरे आने से पहले’ और ‘अपने तो अपने होते हैं’ ही याद रह पाते हैं। फिल्म की फोटोग्राफी बढि़या है। पंजाब को देखकर बड़ा अच्छा लगता है और वहाँ के माहौल को दर्शक महसूस करता है। मुक्केबाजी के दृश्यों का फिल्मांकन भी उत्तम है। बैकग्राउण्ड म्यूजिक फिल्म को और प्रभावशाली बनाता है।
कुल मिलाकर ‘अपने’ एक भावनाओं से भरी साफ सुथरी पारिवारिक फिल्म हैं। लेकिन फिल्म की लंबाई, धीमी गति और फिल्म में उदासी भरे वातावरण के कारण युवाओं को यह शायद ही पसंद आएँ।

(स्रोत - वेबदुनिया)

टीवी गाइड (20 जुलाई 2007)

दूरदर्शन (मुख्य चैनल)
सुबह 10.30 ॐ नमः शिवाय, 11.00 अपराधी कौन, दोपहर 12.00 सौतेला, 12.30 स्त्री तेरी कहानी, 1.00 पाप-पुण्य का लेखाजोखा, 1.30 कशमकश जिंदगी की, 2.00 किरण, 2.05 नर्गिस, 2.30 जाएँ कहाँ, 3.00 मालगुडी डेज, 3.30 शांति, सायं 4.00 प्रादेशिक प्रसारण, रात 8.00 न्यूज, 8.15 समाचार, 8.30 वो हुए न हमारे, 9.00 हम हैं ना, 9.30 फ्रायडे हाउसफुल- शिखर।
फिल्मी
सुबह 10.00 फिल्म- हैसियत, दोपहर 2.00 मेरी भैंस को अंडा क्यूँ मारा? 3.00 फिल्म- इन्द्र- द टाइगर, सायं 7.00 मेरी भैंस को अंडा क्यूँ मारा? रात 8.00 फिरंगी फिल्म। मैक्स सुबह 8.30 फिल्म- एक से बढ़कर एक, दोपहर 12.00 फिल्म- आमदनी अठन्नी खर्चा रुपय्या, शाम 4.00 नायक, रात 8.00 हद कर दी आपने।
जी टीवी
सुबह 10.00 अंताक्षरी, 11.00 कसम से, 11.30 कहानी अब तक, दोपहर 12.00 ममता, 12.30 खाना खजाना, 1.00 बनूँ दुल्हन तेरी, 1.30 तीन बहुरानियाँ, 2.00 हर घर कुछ कहता है, 3.30 सारेगामापा, शाम 6.00 कसम से, 6.30 सात फेरे, 7.00 ममता, 7.30 परिवार...कर्तव्य की परीक्षा, रात 8.00 बनूँ तेरी दुल्हन, 8.30 अंताक्षरी, 9.00 कसम से, 9.30 सात फेरे, 10.00 घर की लक्ष्मी बेटियाँ।
जी सिनेमा
सुबह 9.00 फिल्म- प्रतिज्ञाबद्ध, दोपहर 12.30 फिल्म- द जैंटलमैन, शाम 4.30 फिल्म- प्राण जाए पर शान न जाए, रात 8.30 फिल्म- सौतेला।
जी मराठी
सुबह 10.00 फिल्म, दोपहर 12.30 अभिलाषा, 1.00 असंभव, 2.00 होम मिनिस्टर, 2.30 अवघाची संसार, 3.00 वहिनीसाहेब, 3.30 भटकंती, 4.00 वाजवा का? 4.30 या सुखानो या, सायं 5.00 अवंतिका, 5.30 बैक टू बैक, 6.30 होम मिनिस्टर, 7.00 वहिनीसाहेब, 7.30 अवघाची संसार, रात 8.00 या सुखानो या, 8.30 असंभव, 9.00 अभिलाषा, 9.30 अधूरी एक कहानी, 10.00 श्रीयुत गंगाधर टिपरे।
स्टार प्लस
सुबह 10.00 डिज्नी टाइम, 11.00 वी ट्रेलर्स, 11.30 एक चाबी है पड़ोस में, दोपहर 12.30 शरारत, 1.00 मेरी आवाज को मिल गई रोशनी, 3.00 कस्तूरी, 3.30 कयामत, 4.00 हिट फिल्में हिट संगीत, 4.30 लकी, सायं 5.30 स्टार वाइस ऑफ इंडिया, रात 8.00 थोड़ी सी जमीन थोड़ा आसमान, 8.30 कसौटी जिंदगी की, 9.00 पृथ्वीराज चौहान, 9.30 बा, बहू और बेबी, 10.00 स्टार वाइस ऑफ इंडिया।
स्टार वन
सुबह 10.00 नया ऑफिस-ऑफिस, 10.30 डॉन, 11.30 वी ट्रेलर्स, 12.00 घोस्ट बना दोस्त, दोपहर 12.30 मानो या ना मानो, 1.00 50-50 चुटकुले द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज 3, 3.00 फिल्म- मुझे कुछ कहना है, शाम 6.00 फिल्म- एक खिलाड़ी एक हसीना, 8.30 नया ऑफिस-ऑफिस, 9.00 50-50 चुटकुले द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज 3, 10.00 श्श्श्...फिर कोई है, 11.00 मानो या ना मानो।
स्टार गोल्ड
सुबह 9.00 फिल्म- जान, दोपहर 1.00 फिल्म- फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी, सायं 5.00 फिल्म- खाकी, रात 8.30 फिल्म- ये दिल आशिकाना।
स्टार मूवी
सुबह 10.40 गोथिका, दोपहर 12.40 रनिंग विथ हिटमैन, 2.35 इनफ्रेनो, सायं 4.25 परफेक्ट कैच, द, 6.30 ममी रिटर्न्स, द, रात 9.00 फालआऊट।
स्टार उत्सव
सुबह 10.00 शाकालाका बूमबूम, 10.30 हेलो डॉली, 11.05 टेढ़े-मेढ़े सपने, 11.30 पिया बिना, दोपहर 12.00 सारा आकाश, 1.00 फिल्म उत्सव- प्रेम दीवाना, 4.00 बॉली वी ट्रेलर्स, 4.30 टेलीब्रांड्स, सायं 5.00 डिज्नी टाइम, 6.00 शरारत, 6.30 करिश्मा का करिश्मा, 7.00 खिचड़ी, 7.30 क्यों होता है प्यार, रात 8.00 फिल्म- बाप नंबरी बेटा दस नंबरी, 11.00 कोरा कागज।
सोनी
सुबह 10.00 म्यूजिक बीट्स, 10.30 कुसुम, 11.00 कैसा ये प्यार है, 11.30 बूगी वूगी, दोपहर 12.30 ख्वाहिस, 2.30 फिल्म- आप मुझे अच्छे लगने लगे, शाम 6.00 म्यूजिक बिट्स, 6.30 म्यूजिक मंत्र, 7.00 चार्टबस्टर्स, 7.30 करंट बॉलीवुड, रात 8.00 बूगी वूगी, 9.00 इंडियन आइडल, 10.30 सीआईडी।
कार्टून नेटवर्क
सुबह 10.00 अल्टीमेट मसकल, 10.30 दास्ताने पॉकेमान, 11.00 ड्रेगन बॉल जेड, 11.30 कोडनेम, दोपहर 12.00 ड्रेगन टेल्स, 12.30 टॉम एंड जैरी, 1.00 स्ट्रॉबेरी शार्टकेक, 1.30 बेबी लूनी टून्स, 2.00 न्यू स्कूबी डू, 3.00 द पॉवरपफ गर्ल्स, 3.30 विन एक्स क्लब, 4.00 स्विस्टर एंड ट्विटी मिस्ट्रीज, 4.30 टॉम एंड जैरी किड्स शो, शाम 5.00 दास्ताने पॉकेमान, 5.30 ड्रेगन बाल जेड, 6.00 सेजर एक्स, 6.30 टॉम एंड जैरी शो, 7.00 रिची रिच, 7.30 द पॉपेय शो, रात 8.00 अल्टीमेट मसकल, 8.30 ड्रेगन बाल जेड, 9.00 द पॉपेय शो, 9.30 जॉनी ब्रेवो, 10.00 टॉम एंड जैरी शो।
आकाशवाणी
पहली सभा- सुबह 6.05 वंदना, 6.30 खेती की बातें, 6.40 श्री रामचरितमानस गान, 7.15 गाँधी चर्चा, 7.30 फिल्म संगीत का कार्यक्रम, 8.30 जीवनधारा, दूसरी सभा- दोपहर 12.30 महिला सभा, तीसरी सभा- सायं 5.05 युववाणी, 7.21 खेती गृहस्थी कार्यक्रम।
* ये सभी कार्यक्रम अधिकृत विज्ञप्ति पर आधारित हैं। ऐनवक्त पर कार्यक्रमों में फेरबदल हो सकता है। -सं.

(स्रोत - वेबदुनिया)

पहचान-पर्ची: all channels, hindi

पार्टनर टू - ReView

गोविन्दा और सलमान खान अभिनीत ‘पार्टनर’ को देखने का दर्शकों में उत्साह है। डेविड धवन की इस फिल्म में जबरदस्त कॉमेडी देखने को मिलेगी ऐसी दर्शकों को उम्मीद है। डेविड इस समय फिल्म के प्रदर्शन की तैयारियों में लगे हुए हैं।
जिस ‍तरह से हिट फिल्मों के सीक्वल बनाए जा रहे हैं उसे देखते हुए क्या डेविड भी पार्टनर का भाग दो बनाएँगे। इस पर डेविड का कहना है कि सब कुछ पार्टनर की सफलता पर निर्भर करता है। यदि यह फिल्म सफल होती है तो वे जरूर इसका दूसरा भाग बनाएँगे।

(स्रोत - वेबदुनिया)

कहाँनी घर घर कि - १९ जुलाई २००७ - स्टार प्लस

कहाँनी घर घर कि - १९ जुलाई २००७ - स्टार प्लस

 

देखिए अपने कम्प्युटर पर १९ जुलाई २००७ कि मनोरन्जक भाग । डाउनलोड करने के लिए यहाँ चट्का लगाईए ।

 

 

पहचान-पर्ची: कहाँनी घर घर कि

क्यु कि सास भि कभी बहु थि - १९ जुलाई २००७ - स्टार प्लस

क्यु कि सास भि कभी बहु थि

स्तार प्लस का यह धारावाहिक नाटक  का यह भाग यहाँ से अपने कम्प्युटर पर डाउनलोड किजिए ।

 

कसौटी जिन्दगी कि - १९ जुलाई २००७ - स्टार प्लस

कसौटी जिन्दगी कि - १९ जुलाई २००७ - स्टार प्लस

 

 

स्तार प्लस का यह धारावाहिक नाटक  का यह भाग यहाँ से अपने कम्प्युटर पर डाउनलोड किजिए ।

 

पहचान-पर्ची: कसौटी जिन्दगी कि

सात फेरे - १९ जुलाई - जी टिभी

सात फेरे - १९ जुलाई - जी टिभी

 

जी टिभी का यह धारावाहिक नाटक का यह भाग यहाँ से अपने कम्प्युटर पर डाउनलोड किजिए ।

 

कसम से - १९ जुलाई २००७ - जी टिभी

कसम से - १९ जुलाई २००७ - जी टिभी

 

कसम से, जि टिभी, धारावाहिक नाटक श्रीन्खला का यह भाग यहाँ से अपने कम्प्युटर पर डाउनलोड किजिए ।

 

पहचान-पर्ची: television serials, india, tv

ईण्डियन आइडोल -१९ जुलाई २००७ - सोनी टिभी

ईण्डियन आइडोल -१९ जुलाई २००७ - सोनी टिभी

देखिए अपने कम्प्युटर पर १९ जुलाई २००७ कि मनोरन्जक भाग , डाउनलोड करने के लिए यहाँ चट्का लगाईए ।

  ( Cops On IDOL : Prashant Tamang )

 

Technorati Tags: ,

Thursday, July 19, 2007

कसौटी जिन्दगी कि - १८ जुलाई २००७ - स्टार प्लस

कसौटी जिन्दगी कि - १८ जुलाई २००७ - स्टार प्लस -  डाउनलोड किजिए पूर्ण भाग अपने कम्प्युटर पर यहाँ से

 

क्यु कि सास भि कभी बहु थि

क्यु कि सास भि कभी बहु थि - जुलाई १८ २००७ - स्टार प्लस
आप भि अपने कम्प्युटर पर डाउनलोड कर सकते है । यहाँ क्लिक किजिए ।

 

इस हफ्ते रिलीज होगी 'जय-जय जगन्नाथ'

बॉलिवुड में हर साल हर सब्जेक्ट पर न जाने कितनी फिल्में बनती हैं, लेकिन इधर धार्मिक विषयों पर फिल्म बनाना हर निर्माता घाटे का सौदा मानता रहा है। मल्टीप्लेक्स कल्चर ने तो ऐसी फिल्मों पर जैसे विराम ही लगा दिया है। बहरहाल, लंबे अर्से बाद दिल्ली-यूपी के कुछ ही सिनेमाघरों पर एक धार्मिक फिल्म 'जय जगन्नाथ' रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म से होने वाली कुल आमदनी का 50 फीसदी हिस्सा जगन्नाथ पुरी ट्रस्ट और 30 फीसदी हिस्सा उड़ीसा और देश में काम कर रही कई चेरिटेबल संस्थाओं को दिया जाएगा। इस फिल्म को धार्मिक ही नहीं सामाजिक और पौराणिक फिल्म भी कह सकते हैं। फिल्म में जातिप्रथा, भेदभाव, दलितों पर हो रहे अत्याचारों के अलावा आधुनिक समाज में गृह लक्ष्मी के अनादर को उजागर करने की कोशिश की गई है। फिल्म को अंग्रेजी में भी डब करके रिलीज किया जा रहा है। यह बॉलिवुड की पहली ऐसी अंग्रेजी डब फिल्म होगी, जिसमें फिल्म के सभी 6 गानों को दोबारा अंग्रेजी में रेकॉर्ड कराया गया। विदेशों में फैले भगवान जगन्नाथ के भक्तों तक पहुंचाने के लिए इसे देश के अलावा यूके और यूएसए में भी रिलीज किया जा रहा है।

                                                                                  साभार : यहाँ से

कहाँनी घर घर कि - १८ जुलाई २००७ - स्टार प्लस

कहाँनी घर घर कि - १८ जुलाई २००७ - स्टार प्लस -

कार्यक्रम कि पूर्ण भाग डाउनलोड करने के लिए यहाँ चट्का मारिए ।

Technorati Tags: , ,

सात फेरे - १८ जुलाई २००७ - जी टिभी

सात फेरे - १८ जुलाई २००७ - जी टिभी -

कार्यक्रम कि पूर्ण भाग डाउनलोड करने के लिए यहाँ चट्का मारिए ।

 

Technorati Tags: , ,

जर्नी बॉम्बे टू गोवा : कष्टदायी यात्रा

- समय ताम्रकर

निर्माता : हुमायूँ रंगीला
निर्देशक : राज पेंडुरकर
संगीतकार : नितिन शंकर - रवि मीत
कलाकार : सुनील पाल, राजू श्रीवास्तव, विजय राज, अहसान कुरैशी, दीपक शिर्के
ढेर सारे हास्य कलाकारों को लेकर निर्देशक राज पेंडुरकर ने ‘जर्नी बॉम्बे टू गोवा’ नामक फिल्म बनाई हैं। छोटे-छोटे चुटकलों का कुछ मिनटों तक मजा ले सकते हैं, लेकिन ढाई घंटे तक उन्हें नहीं झेला जा सकता। फिल्म की कहानी और पटकथा बेहद लचर हैं। सिर्फ छोटे-छोटे संवाद ही हैं जिन्हें सुनकर कुछ पल के लिए ही हँसी आती है। फिल्म में ढेर सारे बेमतलब के दृश्य भी हैं जो फिल्म की लंबाई को बढ़ाते हैं।
कहानी :
सुनील पाल और विजय राज मिलकर सपने देखते रहते हैं। एक दिन अचानक उनके पास दो लाख रूपए आ जाते हैं और वे उन रूपयों के बल पर एक बस बनवाते हैं। इस खटारा बस में वे यात्रियों को बॉम्बे टू गोवा ले जाते हैं। सफर के दौरान एक यात्री की मृत्यु हो जाती हैं। मरने के पहले वह एक खजाने के बारे में बताता है और उस तक पहुँचने का एक नक्शा देता है। सभी के अंदर लालच जाग उठता है। वे सब अलग-अलग उस जगह पहुँचते हैं और फिर शुरू होती है खजाने को पाने की होड़।
निर्देशन :
सभी कलाकारों को वैसा ही अभिनय करना था जैसा कि वे टीवी पर करते हैं, इसलिए राज का काम आसान हो गया। संवाद भी ज्यादातर इन्हीं कलाकारों ने तैयार किए होंगे। पटकथा में कई खामियाँ हैं जिन पर निर्देशक ने गौर ही नहीं किया। फिल्म का तकनीकी रूप से कमजोर होना भी निर्देशक की कमजोरियों को उजागर करता है।
अभिनय :
राजू श्रीवास्तव, सुनील पाल, अहसान कुरैशी ने टीवी वाली अदाएँ यहाँ पर भी दोहराई हैं। आसिफ शेख, सुधीर पाँडे, विजय राज, दीपक शिर्के और अन्य कलाकारों ने भी अपने-अपने चरित्रों के साथ न्याय किया है।
अन्य पक्ष :
फिल्म की फोटोग्राफी बेहद खराब है। लाँग शॉट में कई बार कैमरा आउट ऑफ फोकस हो गया है। संपादन भी अच्छा नहीं है। संगीत के नाम पर एक गाना है। अन्य तकनीकी पक्ष भी कमजोर हैं।
कुल मिलाकर ‘जर्नी बॉम्बे टू गोवा’ देखना एक खटारा बस में सफर करने के समान कष्टदायी है।

(स्रोत - वेबदुनिया)

Emraan: I hate Mallika Sherawat

 

Surfer: Your favourite role and film to date?
“Since Awarapan has just released, I would says Awarapan. Go watch the film!”
Surfer: Is there any rivalry against Himesh Reshammiya and you? Is that why your films are also released together?
“Not quite. It’s just a co-incidence that our films (Awarapan and Aap Ka Surroor) released on the same day. But I do wish that mine fares better than his.”
Surfer: When did you first realize that you wanted to become an actor?
“Probably when I was shooting for Zeher. It’s not until my third film, that I knew I wanted to be an actor.”

 

Surfer: How can you think that Himesh copies your style?
“I don’t. Do you ever see me wear a cap? Then how can I think he’s copying me? But yes, he has a song ‘Ya Ali’ in his film, and I also have featured in a song ‘Ya Ali’ a long time ago.”
Surfer: If not an actor, what would you have been?
“A pilot, probably.”
Surfer: Tell us something about the off-screen Emraan Hashmi…
“I’m a very simple person but I am very moody.

Surfer: Which is your next release?
“There are two – Jannat, in which I play a bookie and Raaz 2, in which I play the ghost.”
Surfer: Why are you growing your hair when the other actors are chopping theirs off?
“That’s exactly why I am growing my hair, because the others are chopping theirs off.”
Surfer: Do you like it when fans come and wave out at you when you are shooting?
“Yes, I love it, especially female fans.”

Read More : Times Of India

Shilpa says dream come true

C://DOCUME~1//SURABH~1.MAL//LOCALS~1//Temp//cms_files//2215239-open//images//2213111.jpg

Shilpa Shetty is the youngest actor from the Indian film fraternity to join ranks of Amitabh Bachchan, Shabana Azmi and Yash Chopra who have been earlier chosen for the honour (AFP Photo)

LONDON: Actress Shilpa Shetty on Wednesday said it was a "dream come true" after being conferred an honorary doctorate by a leading UK University for her outstanding contribution to cultural diversity.
"It is like a dream come true. My parents always wanted me to be a graduate and today it has been realised with the Leeds Metropolitan University conferring the degree, Doctor of Arts, on me," 32-year-old Shilpa Shetty said soon after the special ceremony at Leeds.
"I am extremely humbled and honoured," She said, and promised to live up to the expectations of her well-wishers.
Shetty, who has starred in over 50 films, also became the youngest actor from the Indian film fraternity to join the ranks of Amitabh Bachchan, Shabana Azmi and Yash Chopra to receive the honour.
"Sharing the platform with great stalwarts like Amitji (Amitabh Bachchan), Yashji (Yash Chopra), and Shabanaji (Shabana Azmi) is a huge honour," she said.
Shilpa Shetty shot to global limelight after her Channel IV Big Brother show victory in January this year.
She will be playing the lead role in a musical titled Miss Bollywood which will hit the theatre in Germany in the beginning of October. Subsequently, it will be shifted to London, she said.
At the recent India International film Academy Awards in Yorkshire, Mangalore-born Shilpa Shetty was presented with a Special IIFA award for the global impact of her Big Brother victory.
A spokeswoman for Leeds University said selecting Shetty for the Doctorate was part of its efforts to honour prominent Indian movie personalities who have contributed to India's emergence as a fast developing cinema-proud nation.
Shilpa Shetty was first noticed in 1993 when she starred in a supporting role opposite actor Shah Rukh Khan in the hit film Baazigar . She then went on to play lead roles in hits such as Main Khiladi tu Anari and Dhadkan .
She got tremendous recognition for her portrayal of an HIV sufferer in the 2004 film Phir Milenge . Inspired by Hollywood movie Philadelphia , the film also won her nominations in several Indian film awards.
Her last hit was 2005's Dus , in which she starred with other top-notch actors such as Sanjay Dutt and Abhishek Bachchan.

कसम से - १८ जुलाई २००७ - जी टिभी

कसम से - १८ जुलाई २००७ - जी टिभी - अपने कम्प्युटर पर यहाँ से डाउनलोड किजिए ।

 

 

Wednesday, July 18, 2007

कहाँनि घर घर कि - स्टार प्लस - १६ जुलाई

कहाँनि घर घर कि - स्टार प्लस - १६ जुलाई -

पूर्ण भाग कार्यक्रम यहाँ से डाउनलोड किजिए ।

 

क्यु कि सास भी कभी बहु थि १७ जुलाई २००७ - स्टार प्लस

क्यु कि सास भी कभी बहु थि  १७ जुलाई २००७ - स्टार प्लस - पूर्ण भाग कार्यक्रम यहाँ से डाउनलोड किजिए ।

 

 

कसौटी जिन्दगी कि - १६ जुलाई २००७

कसौटी जिन्दगी कि - १६ जुलाई २००७

पूर्ण भाग कार्यक्रम यहाँ से डाउनलोड किजिए ।

 

 

कसम से - १७ जुलाई २००७ - जी टिभी

कसम से - १७ जुलाई २००७ - जी टिभी - पूर्ण भाग कार्यक्रम यहाँ से डाउनलोड किजिए ।

पहचान-पर्ची: कसम से, chitthajagat.in, hindi serials

Tuesday, July 17, 2007

अदनान सामि - किसी दिन - Mp3 ( ADNAN SAMI - KISI DIN )

संगीत सुची

०१ -  तेरी याद

०२ -  किसी दिन

०३ -  बारीश

०४ -  कोइ रेहेता है

०५ - सलाम वालेकुम

०६ -  झरोखा

०७ - वक्त

०८ -  देखो जानेमन

०९ - सरगोशि

१० - ये खुदा

११ -  बारीश unplugged

१२ -  किसी डिन रिमिक्स

१३ -  तेरी याद रिमिक्स

अदनान सामि - किसी दिन - एल्बम से सारे गाने यहाँ से डाउनलोड किजिए ।

Technorati Tags: ,

A BAND OF BOYs - MP3

 Download All Songs From A BAND OF BOYs Mumbai.

 

 

 

 

Songs:

  • Meri Neend : मेरि नीद
  • Gori : गोरि
  • Tera chehra : तेरा चेहेरा
  • Tirchi Najar : तिर्छि नजर
  • Ishq : इश्क
  • She Drives Me Crazy : सि ड्राइव मि क्रेजि
  • Elements : इलिमेन्ट्स

‘A Band of Boys’ (ABOB), comprising of four extremely talented boys has been dubbed as ‘India’s First Boy Band’.
ABOB comprises of Karan Oberoi, Sherrin Varghese, Chin2 Bhosle and Siddharth Haldipur.
The music for their 1st album ‘Yeh Bhi Woh Bhi’ has been composed by Leslie Lewis and all the tracks have been sung by the 4 boys. ‘Yeh Bhi Woh Bhi’ was released in August 2002 and has obtained a phenomenal response (with the song ‘Meri Neend’ spearheading the sales!) subsequently leading to sales crossing 1,00,000 units in less then a fortnight of its launch!
While ABOB are essentially singers, they have been trained in all aspects of stagecraft culminating in their stage shows being something to watch out for – the boys sing, dance & act, and their shows are modeled on Broadway performances abroad. While Hindi music (Indipop and film music) is their forte, they also sing English numbers.
And now, the boys are rocking the world with their dancing, histrionics, acting and above all their singing.
They have been performing since 2001 all over India and also have toured to other countries too.
Note : Please give the reference of SudeepAudio.com in your email to the artiste(s), as the source of his/her contact information.

CLICK HERE TO DOWNLOAD

डाउनलोड करने के लिए यहाँ चट्का लगाईए ।

 

Technorati Tags: ,

कसम से - १६ जुलाई २००७

कसम से - १६ जुलाई २००७ - पूर्ण भाग डाउनलोड करने के लिए यहाँ चट्का लगाईए ।

 

पहचान-पर्ची: chitthahjagat.in, कसम से

टेक्नोराती टैग: ,

AAP KA SUROOR - MOVIE REVIEW

Cast: Himesh Reshammiya, Hansika Motwani, Mallika Sherawat
Director: Prashant Chadha
Producer: Vijay Taneja
Genre: Romance/Thriller
Rating: ** ½  
Highly publicized and highly awaited ‘Aap Kaa Surroor’: The Moviee – The Real Luv Story, starring Himesh Reshammiya as HR and Hansikaa as Riaa, is not that bad after all! May be the addition of unnecessary ‘A’s’, ‘E’s’, ‘O’s’ and ‘R’s’ in the title did the trick! 
The film doesn’t work as far as its ‘suspense quotient’ is concerned. The film grips you in the first half but as the suspense unveils you feel like an idiot! But who cares, we didn’t go to see the film, we went to see Himesh without his cap! Unfortunately ‘capless’ Himesh appears only for few minutes in the end and that too all we get to see is a side-profile of the ‘rockstar’, as he likes to call himself in the film. 
/photo.cms?msid=2164659 HR (Himesh) goes to Germany for a concert and gets trapped in a sting operation. Meanwhile he falls in love with Riaa (Hansikaa), for what reasons we have no clue. Ruby (Mallika), a lawyer in Germany is smitten by HR but he looks through her, making her his biggest enemy. Is HR really guilty or is he innocent? You’ll have to watch the film to know that. 
Himesh plays himself with ‘gurroor’ (read pride) throughout and what made us smile was his self-deprecating sense of humour. HR’s sidekick in the film Shravan says that he cannot cut HR’s nose (disgrace him) since then he won’t be able to sing at all!  
Also watch out for Himesh doing a Mithunda in the film. He is hilarious. Also the film, in spite of being a suspense thriller turns out to be a comedy, as we get to witness Himesh’s romantic side!
/photo.cms?msid=2164660 Hansikaa surprisingly performs well and looks extremely gorgeous. Fortunately, she doesn’t look 16! Mallika Sherwat has hardly any role to play.  
Music of the film is excellent. Almost all the songs are intense and hummable. ‘Tanhaiyaan’ and ‘Tera Mera Milna’ are the best though. Also watch out for Himesh singing Gayatri Mantra (with nasal twang!) You just won’t be able to get over it!
Aap Kaa Surroor is just another ‘boy-meets girl’ love story with a twist. No, we are not talking about a twist in the story. This twist happens to be Himesh himself. The ‘rock star’ acts pretty well and manages to gather few claps and whistles every time he appears on screen!
/photo.cms?msid=2164661 Don’t know how ‘RREAL IS THIS LOVVEE STTORY’ but it is definitely amusing and hilarious; after all can you get to see rickshaws in Germany otherwise?
You can definitely watch this film once. If it won’t impress you but it will definitely give you few chances here and there to laugh even when you are not supposed to!
It will keep you alive and won’t bore you for a second.

Bombay to Goa - New Taste :)

/photo.cms?msid=2183703

MONUMENTAL WASTE

Star Cast
Asrani, Jagdeep
Shakti Kapoor
Tinnu Anand
Sudhir Pandey
Deepak Shirke
Ranjit
Viju Khote
Mac Mohan
Sunil Pal
Raju Srivastav
Ehsaan Quereshi
Director
Raj Pendurkar
Producer
Humayu Rangilla

Synopsis

Most of the actors in the film are vetereneans..They might not been seen on the ‘big picture’ but all of them are very well recognizes in the T.V. circuit or are very well known theatre personality. They have established themselves very well as quality actors. Some of them are in the film circuit for more than 30 yrs of experience...Some of the vetereneans to be named are:-
and others who are not only successful but have tremendous potential as acting have done their job excellently.. .’On the whole, the team had an very beautiful relation with each other and had a gala of a time while shooting’

Naqaab - New Release - Review

Naqaab (thriller)

 

/photo.cms?msid=2202578


Cast : Bobby Deol, Akshaye Khanna, Urvashi Sharma
Direction : Abbas Mustan
Critic’s Rating: /photo.cms?msid=2207008
Ever since they exploded on the silver screen with Baazigar , Abbas Mustan have gradually emerged as the thriller docs with their expertise in handling twists in the tale. Ajnabee , Aitraaz , Humraaz ... these are films that you don't mind watching even during their endless repeat telecasts on television because rarely do you get to watch the virtue of wickedness in Bollywood's holier-than-thou cinema. The Burmawala brothers (Abbas-Mustan) have always tarred their heroes — and heroines — with shades of black. And ironically, most of them have ended up as seminal performances. Remember Shah Rukh in Baazigar , Akshaye Khanna in Humraaz , Bipasha and Akshay in Ajnabee and Priyanka in Aitraz , truly her best performance till date. But last year they slipped with 36 China Town and this year they almost skid with Naqaab .
The problem with the film lies in its transparency. It's a love triangle, where you know at the very onset who's cheating on whom and who is going to end up the victim. Add to this the lethargic pace of the narrative — almost a heresy for a thriller — and you begin to count your yawns before its curtain call. Also, the twist isn't tantalising enough to jerk you out from your seats, hence the enervation as you watch newcomer Urvashi do a tango for three, first with billionaire Bobby Deol and then with wannabe actor Akshaye Khanna. Officially betrothed to Bobby, our Burger King delivery girl suddenly discovers a passion for penniless Akshaye, maybe because he drinks wine from a mug, like her dad. And the passion, like the wine, threatens to spill over in a clandestine encounter just before the billionaire and the burger girl exchange their marriage vows.
Nothing wrong with that, no? Except that there's a secret camera following them all around. Obviously Bollywood's greatly inspired by television these days; too many sting operations and reality shows showing up on the big screen too. Of the three, it's Urvashi who charms you with her breezy act, leaving behind Akshaye and Bobby longing for more to do. And, unlike most of Abbas Mustan's earlier films, the audio track is almost pathetic here. Nah! this one ain't going to turn the current tide of Bollywood flops.

- source : Times of India

Rajpal returns after 18-month break

MUMBAI: Bollywood's endearing funny man Rajpal Yadav has created magic on stage with his play Golmaal Pyaar Ka .
The show, that opened on Sunday at Ranghsharda auditorium in Bandra, Mumbai, was a huge success with celebrities such as Hema Malini, Aftab Shivadasani, Shekhar Suman and Aadesh Shrivastav attending it.
The play, written by Mihir Bhuta and produced by Jatin Rajguru and Bhaskar Shetty, was first shown in the US and later travelled to London. Rajpal returns to theatre after a break of one-and-a-half years.

पहचान-पर्ची: chitthahjagat.in

सारेगम प च्यालेन्ज - १४ जुलाई २००७

सारेगम प च्यालेन्ज - १४ जुलाई २००७ -

पूर्ण भाग यहाँ से डाउनलोड किजिए ।

 

टेक्नोराती टैग: ,