Thursday, July 19, 2007

इस हफ्ते रिलीज होगी 'जय-जय जगन्नाथ'

बॉलिवुड में हर साल हर सब्जेक्ट पर न जाने कितनी फिल्में बनती हैं, लेकिन इधर धार्मिक विषयों पर फिल्म बनाना हर निर्माता घाटे का सौदा मानता रहा है। मल्टीप्लेक्स कल्चर ने तो ऐसी फिल्मों पर जैसे विराम ही लगा दिया है। बहरहाल, लंबे अर्से बाद दिल्ली-यूपी के कुछ ही सिनेमाघरों पर एक धार्मिक फिल्म 'जय जगन्नाथ' रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म से होने वाली कुल आमदनी का 50 फीसदी हिस्सा जगन्नाथ पुरी ट्रस्ट और 30 फीसदी हिस्सा उड़ीसा और देश में काम कर रही कई चेरिटेबल संस्थाओं को दिया जाएगा। इस फिल्म को धार्मिक ही नहीं सामाजिक और पौराणिक फिल्म भी कह सकते हैं। फिल्म में जातिप्रथा, भेदभाव, दलितों पर हो रहे अत्याचारों के अलावा आधुनिक समाज में गृह लक्ष्मी के अनादर को उजागर करने की कोशिश की गई है। फिल्म को अंग्रेजी में भी डब करके रिलीज किया जा रहा है। यह बॉलिवुड की पहली ऐसी अंग्रेजी डब फिल्म होगी, जिसमें फिल्म के सभी 6 गानों को दोबारा अंग्रेजी में रेकॉर्ड कराया गया। विदेशों में फैले भगवान जगन्नाथ के भक्तों तक पहुंचाने के लिए इसे देश के अलावा यूके और यूएसए में भी रिलीज किया जा रहा है।

                                                                                  साभार : यहाँ से

No comments: