Saturday, February 9, 2008

एक आयटम सांग के एक करोड

Mallika

IFM
मल्लिका शेरावत भी बड़ी मूडी है। जब जो मुँह में आया बोल देती है। बॉलीवुड का एक बड़ा निर्माता पिछले दिनों मल्लिका के पास पहुँचा। अपनी फिल्म में आयटम सांग करने की बात उसने मल्लिका से की। मल्लिका आयटम सांग करने के लिए राजी हो गई।

बात पारिश्रमिक की हुई। मल्लिका ने जब कीमत बताई तो वह ऐसा भागा कि मल्लिका के पास लौटकर नहीं आया। मल्लिका ने उससे एक करोड़ रुपए माँगे थे। मल्लिका का मानना है कि उसे कई निर्माता इतनी प्राइज देते हैं।

पिछले दिनों मल्लिका के मूड का शिकार रणवीर शौरी को बनना पड़ा। फिल्म की शूटिंग पर जब रणवीर नहीं पहुँचे तो मैडम सेट छोड़कर चली गई।

रणवीर को बुखार आ गया था और वे सेट पर देरी से पहुँचे थे। मल्लिका के मुताबिक रणवीर को उन्हें इस बारे में बताना था। खैर, मल्लिका और रणवीर का आपस में जो भी झगड़ा हों, नुकसान तो निर्माता का हुआ।

आमिर के बाद अब शाहिद बनेंगे टीचर

आमिर खान ने 'तारे जमीं पर' फिल्म में अध्यापक बनकर दर्शकों की प्रशंसा बटोरी। शायद इसी से प्रेरित होकर अब शाहिद कपूर ने ‍भी अध्यापक बनने का फैसला कर लिया है।

अहमद खान की आगामी फिल्म 'पाठशाला' में शाहिद बच्चों को पढ़ाते हुए नजर आएँगे। अहमद और शाहिद बेहद अच्छे दोस्त हैं और वे अहमद की पिछली फिल्म 'फुल एन फाइनल' में भी नजर आए थे। इस फिल्म को दर्शकों ने पसंद नहीं किया था।

'पाठशाला' में शाहिद उन बच्चों को शिक्षित करते हुए नजर आएँगे जो बहुत उद्दंड हैं। शाहिद उन्हें अँग्रेजी और संगीत सिखाएँगे। फिल्म का निर्देशन मिलिंद उके करेंगे जो संजय लीला भंसाली के सहायक रह चुके हैं।

अहमद खान का कहना है कि 'तारे जमीं पर' ने मनोरंजन की दुनिया में बहुत बड़ा बदलाव ला दिया है। मैं यह स्वीकार करता हूँ कि 'पाठशाला' बनाने की प्रेरणा 'तारे जमीं पर' से ली गई है। हालाँकि फिल्म की पटकथा एक वर्ष पूर्व ही तैयार कर ली गई थी।

मेरी फिल्म में अध्यापक और विद्यार्थियों के संबंधों को दिखाया जाएगा। हमने फिल्म के लिए कुछ प्रतिभाशाली बच्चों को साइन किया है। 'चीनी कम' वाली स्विनी खरे, 'फना' वाले हाजी अली और 'नन्हे जैसलमेर' वाले द्विज यादव इस फिल्म में दिखाई देंगे।

शिल्पा और बाबा रामदेव में समानता

शिल्पा और बाबा रामदेव में समानता







Shilpa

IFM
शिल्पा शेट्टी और बाबा रामदेव में क्या समानता है? दोनों ही लोगों को योग का महत्व बताते हुए योगासन सिखाते हैं। एक तरह से दोनों एक-दूसरे के प्रतिद्वंद्वी है। शिल्पा की पिछले माह ही डीवीडी जारी हुई है, जिसके द्वारा योग सीखा जा सकता है। भारत में भी यह डीवीडी जल्द ही बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगी।

बाबा रामदेव से शिल्पा की तुलना को शिल्पा के प्रचारक डेल भगवागर हँसी में उड़ा देते हैं। डेल के मुताबिक दोनों की तुलना बेमानी है। बाबा रामदेव के सामने शिल्पा एक बच्ची हैं। उनका कहना है कि शिल्पा बाबा रामदेव का कार्यक्रम देखती हैं और बाबा के शिविर में उनसे मिलने भी जाने वाली हैं।

फरवरी में प्रदर्शित होने वाली प्रमुख फिल्में









Rajpal-Neha


वर्ष के सबसे छोटे माह में इस बार पाँच शुक्रवार आ रहे हैं। इसके बावजूद सिने प्रेमियों को निराश होना पड़ेगा क्योंकि बेहद कमजोर फिल्में फरवरी में प्रदर्शित होने जा रही हैं। 'जोधा अकबर' इस माह में बड़े बजट की प्रदर्शित होने वाली एकमात्र फिल्म है।

1 फरवरी को 'रामा रामा क्या है ड्रामा' अंतत: प्रदर्शित होने जा रही है, जिसका प्रदर्शन पिछले कुछ दिनों से लगातार ‍टलता जा रहा था। इस फिल्म में पति-पत्नी के संबंधों को लेकर हास्य उत्पन्न किया गया है। नेहा धूपिया, अमृता अरोरा, राजपाल यादव और आशीष चौधरी ने इस फिल्म में प्रमुख भूमिका निभाई है।

Superstar


8 फरवरी को 'सुपरस्टार', 'मिथ्या', '5 खिलाड़ी' (डब), 'मस्तानी गर्ल्स' और 'मैं हूँ अंगरक्षक' (डब) जैसी फिल्मों के प्रदर्शन की घोषणा की गई है। रोहित जुगराज की 'सुपरस्टार' में कुणाल खेमू और तूलिप जोशी जैसे कलाकार हैं, जिन्हें किसी भी दृष्टि से सुपरस्टार नहीं कहा जा सकता। यह फिल्म एक संघर्षरत कलाकार के सुपरस्टार बनने की कहानी है।

'मिथ्या' का निर्देशन रजत कपूर ने किया है और इसमें नसीरूद्दीन शाह, नेहा धूपिया, रणवीर शौरी जैसे कलाकारों ने काम किया है। फिल्म एक खास दर्शक वर्ग को ध्यान में रखकर बनाई गई है।

15 फरवरी को उन दर्शकों का इंतजार खत्म होगा जो 'जोधा अकबर' देखना चाहते हैं। बड़े बजट की इस फिल्म में रितिक रोशन और ऐश्वर्या राय जैसे सितारे हैं। यह देखना रोचक होगा कि युवा पीढ़ी के दर्शक क्या इस फिल्म को पसंद करेंगे।

Ritik


आशुतोष गोवारीकर द्वारा निर्देशित इस फिल्म से बॉलीवुड को बहुत आशाएँ हैं। वैसे 'जोधा अकबर' के लिए मैदान साफ है और इसके आसपास कोई भी बड़ी फिल्म प्रदर्शित नहीं हो रही है। इस फिल्म के साथ एक-दो छोटे बजट की फिल्म प्रदर्शित हो सकती है।

22 और 29 फरवरी वाले सप्ताह पूरी तरह खाली है। इन दिनों मेहबूबा, खुदा के लिए और चल चला चल जैसी फिल्में प्रदर्शित होगी। बड़ी फिल्मों के नहीं आने से दर्शक सिनेमाघरों से दूर रहेंगे और सिनेमाघर वालों की परेशानी बढ़ेगी। फरवरी का महीना सिने प्रेमियों के लिए निराशाजनक है।