Wednesday, August 8, 2007

संजय दत्त की अर्जी पर सुनवाई शुक्र को - Yahoo! Hindi

नई दिल्ली (भाषा), बुधवार, 8 अगस्त 2007   ( 12:19 IST )

फिल्म अभिनेता संजय दत्त की जमानत याचिका पर उच्चतम न्यायालय में शुक्रवार को सुनवाई होगी।
वरिष्ठ अधिवक्ता फली एस नरीमन ने प्रधान न्यायाधीश के. जी. बालकृष्णन की अध्यक्षता वाली खंडपीठ के समक्ष मामला प्रस्तुत कर दिया जिसने संजय की जमानत याचिका पर 10 अगस्त को सुनवाई करने पर सहमति जताई।
नरीमन ने कहा कि अभिनेता को फैसले की प्रति दिए बिना ही जेल भेज दिया गया। संजय को 1993 के श्रंखलाबद्ध बम विस्फोट कांड के संबंध में हथियार अधिनियम के तहत दोषी पाया गया है और छह साल की कैद की सजा सुनाई गई है।
संजय ने मंगलवार को उच्चतम न्यायालय में एक याचिका दायर की जिसमें उन्होंने टाडा अदालत में अपनी दोषसिद्धि को यह कहते हुए चुनौती दी है कि उसे एक कमजोर साक्ष्य के आधार पर दोषी करार दिया गया है।

No comments: