Friday, December 7, 2007

ऐश्वर्या की खुशी का राज

बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन की खुशी इन दिनों छिपाए नहीं छिपती है। एक ओर तो अमिताभ बच्चन की बहू और दूसरी ओर अभिषेक बच्चन जैसा पति। शायद यही वजह है कि आजकल ऐश शादीशुदा जीवन की तारीफ करते नहीं थकती हैं।

हाल ही में एक साक्षात्कार के दौरान ऐश ने बताया कि अपनी खुशी को बयाँ करने के लिए शब्दों की हमेशा ही कमी रहती है। वैवाहिक जीवन का मेरा यह अनुभव बेहद खूबसूरत है। हर किसी को जीवन में एक बार यह अनुभव लेना ही चाहिए।


उन्होंने कहा कि यह मेरे जीवन का अनुपम अध्याय है और मैं अभिषेक के साथ अपने जीवन के बेहद हसीन पल बिता रही हूँ। इससे अधिक मैं अपनी खुशियों के बारे में और क्या कह सकती हूँ।

फिल्म उद्योग के विशेषज्ञों का मानना है कि है कि ऐश और अभिषेक की जोड़ी बॉलीवुड में इस कदर लोकप्रिय है, जिस तरह हॉलीवुड में अभिनेता ब्रैड पिट और अभिनेत्री एंजिलिना जोली की जोड़ी।

No comments: