निर्देशक : आनंद एल राय
कलाकार : केके मेनन, जिमी शेरगिल, नंदना सेन, सोनाली कुलकर्णी
'स्ट्रेंजर्स' की कहानी दो अजनबियों के इर्द-गिर्द घूमती है। इन दोनों अजनबियों की मुलाकात होती है इंग्लैंड में एक ट्रेन के बिजनेस क्लास कंपार्टमेंट में। संयोग की बात है कि दोनों भारतीय हैं।
मि. राय मैनेजमेंट की दुनिया की बहुत बड़ी हस्ती हैं। वहीं राहुल एक गुमनाम-सा लेखक हैं, जो अपनी पहचान बनाने की कोशिश में लगा हुआ है। दोनों का व्यक्तित्व एक-दूसरे से मेल नहीं खाता। दोनों ऐसी जिंदगी जी रहे होते हैं जो उन्होंने नहीं चुनी थी।
|
No comments:
Post a Comment