Friday, December 7, 2007

सगाई कर रहे हैं बिपाशा और जॉन?

John-Bipasha
पाँच वर्ष से प्यार में डूबे जॉन अब्राहम और बिपाशा बसु ने एक-दूसरे को अच्छी तरह से परख लिया है। वे अपने इस रिश्ते को और मजबूती प्रदान करना चाहते हैं। सूत्रों की बात पर यदि भरोसा किया जाए तो जॉन और बिपाशा जल्दी ही सगाई करने जा रहे हैं। यह रस्म बिपाशा के घर पर होगी।

पिछले दिनों दोनों के रिश्ते में दरार की खबरें आई थीं। बिपाशा का नाम सैफ अली के साथ भी जोड़ा गया था। लगता है कि उन्होंने सब कुछ भूलाकर अब हमेशा के लिए एक-दूसरे का हो जाने का फैसला किया है।

No comments: