Sunday, September 23, 2007

नन्हे जैसलमेर (हिन्दी सिनेमा)- डाउनलोड

                 नन्हें जैसलमेर

 

             कहानी : फिल्म की कहानी जैसलमेर में रहने वाले एक नन्हें बच्चे नन्हें (दिवज यादव) की है जो अभिनेता बॉबी देओल का दीवाना है। वह अनपढ होकर भी चार भाशाएं बोलता है और अपने पिता के घर छोडकर चले जाने के बाद अकेला परिवार की जिम्मेदारी भी उठा रहा है । लेकिन एक दिन बॉबी के सपने देखते देखते जब सचमुच बॉबी उसके सामने आ खडे होते हैं तो न केवल उसकी दुनिया बदल जाती है बल्कि उसके सपनों को भी नया आसमान मिल जाता है पर इस आसमान की हकीकत से जब वह नीचे उतरता है तो भौंचका रह जाता है और यहीं से शुरू होती है नन्हें के सपनों का बडा आसमान देने की वास्तविक शुरूआत जिसमे उसकी माँ (प्रतीक्षा लोंकर) उम्रदराज अनपढों को पढा रही शिक्षिका (बीना काक) और निश्चित रूप से अपनी असली भूमिका रहे बॉबी देओल उसका आधार बनते हैं। पूरी फिल्म एक बच्चे के सपनों के मनोविज्ञान और उसके गुंजल को सुलझाकर उसे एक नया विस्तार देने की कहानी है ।

डाउनलोड करने के लिए यह लिन्क प्रयोग किजिए ।

 

NARAD:Hindi Blog Aggregator

No comments: