दार्जीलिंग के प्रशांत तमांग नए इंडियन आइडल बन गए हैं। उन्हें रविवार को यहाँ आयोजित भव्य समारोह में यह खिताब प्रदान किया गया।कोलकाता पुलिस में कार्यरत प्रशांत ने तीसरा इंडियन आइडल बनने की होड़ में मेघालय के अमित पॉल को पीछे छोड़ दिया। उन्हें सितारों से जगमगाते भव्य समारोह में अभिनेता जॉन अब्राहम ने इंडियन आइडल घोषित किया। समारोह में पार्श्व गायक सुखविंदरसिंह, मिकासिंह, पूर्व इंडियन आइडल अभिजीत सावंत और संदीप आचार्य तथा इंडियन आइडल के शीर्ष 13 प्रतियोगियों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस जीत ने भारत के पूर्वो्तर राज्य के करोड़ों लोगों को इस बात का भी सुखद अहसास कराया है कि पूरा देश उनके साथ है और वे भी इस देश का एक अहम हिस्सा है। यह निश्चित ही विचारणीय बात है कि देश के टीवी चैनलों और खबरिया चनलों न कभी पूर्वोत्तर राज्यों को वह सम्मान और दगह नहीं दी जिसके वो हकदार थे। देश के खबरिया टीवी चैनलों और टीवी के धारावाहिकों को देखकर कभी ऐसा नहीं लगा कि पूर्वोत्तर राज्य का कोई प्रतिनिधित्व इसमें है। ज़ी टीवी के कार्यक्रम सा रे गा मा पा चैलेंज 2006 में असम के दोबोजीत ने शानदार जीत दर्ज कराकर पूर्वोत्तर राज्यों के युवाओं को संगीत के माध्यम से देश की मुख्य धारा में लाने की जो शुरुआत हुई थी प्रशांत ने उसी सिलसिले को आगे बढ़ाया है।
- (स्रोत - हिन्दी मिडिया)
No comments:
Post a Comment