‘यू, मी और हम’ में साथ काम कर रहे अजय देवगन और काजोल अब एक थ्री-डी एनिमेशन फिल्म ‘तूनपुर का सुपर हीरो’ में भी साथ नजर आएँगे। इस फिल्म का निर्देशन किरीट खुराना करने वाले हैं। इसमें दिखाया गया है कि एक फिल्मी हीरो अचानक कार्टूनों की दुनिया में पहुँच जाता है और फिर उसके साथ दिलचस्प घटनाक्रम घटित होते हैं। अजय देवगन इसमें अजय देवगन की ही भूमिका निभा रहे हैं।
(स्रोत - वेबदुनिया)
(स्रोत : वेबदुनिया)
No comments:
Post a Comment