पुणे (भाषा), गुरूवार, 23 अगस्त 2007 ( 12:56 IST )
अभिनेता संजय दत्त गुरुवार सुबह 7 बजकर 18 मिनट पर अंतरिम जमानत पर यरवदा जेल से रिहा हो गए। रिहा होने के बाद संजय अपने वकील के साथ सीधे पुणे हवाई अड्डे रवाना हुए, जहाँ से वे एक चार्टर्ड विमान से 8 बजकर 10 मिनट पर मुंबई लौट आए। करीब 20 मिनट बाद वे पाली हिल स्थित अपने बंगले इम्पीरियल हाइट्स में थे।
जेल से रिहा होकर जब संजय बाहर आए, तो उनके सिर के बाल छोटे कटे हुए थे, लेकिन दाढ़ी बढ़ी हुई थी। मामले में संजय के साथ ही दोषी करार दिए गए और जमानत पाए यूसुफ नलवाला भी संजय के साथ जेल से बाहर आए।
संजय के हाथ में एक बैग था। बाहर आकर उन्होंने जेल के गेट के बाहर खड़े मीडिया के लोगों की ओर हाथ हिलाया, लेकिन उनके सवालों से खुद को बचाते हुए कार में बैठकर अपने वकील सतीश मानशिंदे के साथ हवाई अड्डे के लिए रवाना हो गए। नीले रंग की जींस और सफेद शर्ट पहने संजय काफी सहज दिख रहे थे।(स्रोत - वेबदुनिया)
No comments:
Post a Comment