Saturday, February 9, 2008

शिल्पा और बाबा रामदेव में समानता

शिल्पा और बाबा रामदेव में समानता







Shilpa

IFM
शिल्पा शेट्टी और बाबा रामदेव में क्या समानता है? दोनों ही लोगों को योग का महत्व बताते हुए योगासन सिखाते हैं। एक तरह से दोनों एक-दूसरे के प्रतिद्वंद्वी है। शिल्पा की पिछले माह ही डीवीडी जारी हुई है, जिसके द्वारा योग सीखा जा सकता है। भारत में भी यह डीवीडी जल्द ही बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगी।

बाबा रामदेव से शिल्पा की तुलना को शिल्पा के प्रचारक डेल भगवागर हँसी में उड़ा देते हैं। डेल के मुताबिक दोनों की तुलना बेमानी है। बाबा रामदेव के सामने शिल्पा एक बच्ची हैं। उनका कहना है कि शिल्पा बाबा रामदेव का कार्यक्रम देखती हैं और बाबा के शिविर में उनसे मिलने भी जाने वाली हैं।

No comments: