निर्माता-निर्देशक : अतुल अग्निहोत्री संगीत : सलीम-सुलैमान, साजिद-वाजिद कलाकार : सोहेल खान, ईशा कोप्पिकर, शरमन जोशी, गुल पनाग, अमृता अरोरा, सलमान खान (विशेष भूमिका), कैटरीना कैफ (विशेष भूमिका)
चूँकि अतुल अग्निहोत्री ने सलमान की बहन से शादी की है, इसलिए इस फिल्म में खान परिवार के कलाकार मौजूद हैं। सलमान और कैटरीना विशेष भूमिकाओं में नजर आएँगे। अतुल इस फिल्म के पूर्व एक फ्लॉप फिल्म बना चुके हैं। फिल्म में कॉल सेंटर में काम करने वालों की मानसिक हालात, रिश्ते, दु:ख, परिवार से दूर रहने का दर्द, प्यार, महत्वाकांक्षाएँ, काम का दबाव और खुशियों को दिखाया जाएगा। हर चरित्र की अपनी मजबूरियाँ और इच्छाएँ हैं। काम में वे इतना व्यस्त रहते हैं कि उनके पास अपने लिए समय नहीं रहता। रात में यहाँ काम करने वाले कर्मचारी दिन में अलग काम करते हैं। | ||||
(स्रोत - वेबदुनिया) |
Sunday, December 9, 2007
हैलो : वन नाइट एट कॉल सेंटर
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment