‘चक दे इंडिया’ जैसी फिल्म करने के बाद शाहरुख की लोकप्रियता में जबरदस्त इजाफा हुआ। सभी ने इस फिल्म को सराहा। शाहरुख ने इस फिल्म में अपने अभिनय के नए रंग दिखाए।
इस फिल्म के निर्देशक शिमित अमीन जब इस फिल्म को बनाने वाले थे, तब उनके दिमाग में कबीर खान की भूमिका के लिए सलमान खान का नाम था। सलमान को कहानी पसंद आई, लेकिन उन्होंने बहुत ज्यादा रकम मांगी। शिमित इतना पैसा देना नहीं चाहते थे। कम पैसों में सलमान काम नहीं करना चाहते थे। बात नहीं बनी।
‘चक दे इंडिया’ एक खिलाड़ी पर आधारित फिल्म है, इसलिए शिमित गए खिलाड़ी कुमार यानि कि अक्षय कुमार के पास। अक्षय को लगा कि यह कोई आर्ट फिल्म है। मसाला फिल्मों में काम करने वाले अक्षय को आर्ट-वार्ट टाइप फिल्मों से एलर्जी है, सो उन्होंने मना कर दिया। हारकर शिमित शाहरुख के पास गए और इसके बाद की कहानी तो आप सभी को पता है।
(स्रोत -वेबदुनिया)
No comments:
Post a Comment