विद्या बालन उन नायिकाओं में से नहीं है, जो ज्यादा से ज्यादा फिल्में हथियाने की कोशिश में लगी रहती है। विद्या ने कम से कम फिल्म करने का फैसला किया है, ताकि वह अपने अभिनय पर, अपने किरदार पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान दे सकें।
विद्या कोशिश करेगी कि एक समय में वह केवल एक फिल्म करें। ‘भूलभुलैया’ विद्या की शीघ्र प्रदर्शित होने वाली फिल्म है। ‘हल्ला बोल’ का वह सारा काम कर चुकी है।
विद्या ने यह निर्णय लेकर दर्शा दिया है कि उसे अपनी प्रतिभा पर पूरा भरोसा है और वह किसी भी तरह की असुरक्षा भावना से ग्रस्त नहीं है।
(स्रोत - वेबदुनिया)
No comments:
Post a Comment