Monday, October 8, 2007

शाहिद, करीना और वो?

Kareena-Shahid

          शाहिद और करीना के बीच की दरार की वजह अमृता राव को बताया जा रहा है। अमृता और शाहिद ने कुछ फिल्मों में साथ काम किया है। दोनों के बीच अच्छी दोस्ती भी है। कहा जा रहा है कि अमृता को करीना पसंद नहीं करती हैं। इसके बावजूद शाहिद ने अपनी दोस्ती अमृता से नहीं तोड़ी।
सूत्रों के अनुसार एक बार करीना ‘विवाह’ के सेट पर अचानक पहुँच गईं। शाहिद और अमृता इस फिल्म की शूटिंग में हिस्सा ले रहे थे। करीना जब वहाँ पहुँचीं तब अमृता शाहिद की वैन से बाहर आ रही थीं। करीना का शक और पक्का हो गया।
बाद में करीना ने सैफ से दोस्ती कर ली। कहा जा रहा है कि कनाडा से लौटने के बाद शाहिद और करीना ने अपने दोस्त के यहाँ मुलाकात की और दोनों के बीच जमकर झगड़ा हुआ।

(स्रोत -वेबदुनिया)

No comments: