- समय ताम्रकर
बॉबी देओल की भले ही फिल्में नहीं चल रही हो, लेकिन वे डिमांड में लगातार बने हुए हैं। इन दिनों वे उत्साह से भरे हुए हैं। उन्हें पहली बार ऐसी फिल्म मिली है जो यथार्थ के करीब है। फिल्म का नाम है ‘सहर’ और इसके निर्देशक है कबीर कौशिक। इसमें बॉबी के साथ अरशद वारसी भी हैं।
अभी तक बॉबी लार्जर देन लाइफ या मसाला फिल्मों के नायक की भूमिका निभाते आए हैं। ‘सहर’ में वे एक बिहारी बने हैं जो अपने जीवन-यापन के लिए मुंबई आता है। अब हँसिए मत कि बॉबी बिहारी के रूप में कैसे लगेंगे?
(स्रोत - वेबदुनिया)
No comments:
Post a Comment